काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को सजा मिलने से बॉलीवुड स्टार्स के अलावा पाकिस्तानी सेलेब्स भी निराश हैं. एक्ट्रेस मावरा होकेन ने सोशल मीडिया पर सलमान को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने एक्टर को बेहतरीन इंसान बताया. जिसके बाद से ट्रोलर्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.
उन्होंने सलमान के सपोर्ट में ट्वीट कर लिखा- ऐसे संसार में जहां कोई मानव अधिकार नहीं हैं. एक बेहतरीन इंसान को जानवर को मारने के लिए सजा दी जा रही है. अगर आप मुझे इसके लिए ट्रोल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, लेकिन ये फैसला बिल्कुल गलत है.
In a world with no “NO” human rights, a great human being is being punished for killing an animal umpteen years ago under animal rights. Bash me all you want, but there’s something completely wrong about it.. mind you such human beings are our saving grace! #SalmanKhanVerdict
— MAWRA HOCANE (@MawraHocane) April 5, 2018
मुश्किल वक्त में सलमान को मिला प्रीति का साथ, सेंट्रल जेल में हुई मुलाकात
कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाने और सलमान को अच्छा इंसान बताने के लिए ट्रोलर्स ने उन्हें आड़े हाथ लिया. किसी ने उनके ट्वीट को पब्लिसिटी स्टंट बताया. तो किसी ने लिखा कि सलमान खान को सपोर्ट कर वे काम पाना चाहती हैं.
Are u out of ur mind?
The same man has been involved in hit & run incident that resulted in death & he has also beaten up a woman & threatened female journos.
He isnt our saving grace, he is an example of everything that’s wrong with today’s society.
— Od (@odshek) April 5, 2018
Picture chahiye to kuch to krna padega?
— 💥राघव SRKIAN💥 (@iamraghav_) April 5, 2018
You also Supported Salman Back in May 2015 on Your official Instagram account @mawrellous and Personal FB ACCOUNT Mawra Hussain . Looks like you are a die hard fan of #salmankhan mawiee 😂😂😋 pic.twitter.com/AnGLEsxYGa
— RkAkGlobalfan (@DanishA25310538) April 5, 2018
poor Celman Khan
— Jinx! (@PakCricFanatik) April 5, 2018
Don't be emotional you loves him i also loves salman khan but save tree save water save wind life and wind animals these are very important to us even if i cut a green tree in india then I will also punished as per as law no one is above the law
— vikas gaurav (@vikasgaurav12) April 5, 2018
Thanks for being a sensible voice, Ushna 🙌
And we all agree, each and every individual/animal/creature counts. Nothing and no one is insignificant and no act of injustice done, even if eons ago, can go unpunished.
— Zeeshan Fatima Rizvi (@Shanzzify246) April 5, 2018
एक यूजर ने लिखा- क्या तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है? ये इंसान हिंट एंड रन केस में भी दोषी था. एक्टर ने एक महिला को पीटा था और फीमेल रिपोर्टर को धमकी दी थी. जो भी सोसाइटी में गलत हो रहा है वे उसका उदाहरण है. दूसरे यूजर ने लिखा- फिल्म चाहिए तो कुछ तो करना पड़ेगा?
LIVE: सलमान की बेल पर अब कल आएगा फैसला, आज रात भी कटेगी जेल में
हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जो मावरा को सपोर्ट करते दिखे. बता दें, मावरा ने 2016 में सनम तेरी कसम फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें उनके अपोजिट हर्षवर्धन राणे थे.