scorecardresearch
 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस का खुलासा, अक्षय कुमार के साथ मिला था काम करने का मौका

भारत में लगे पाकिस्तानी आर्टिस्ट के बैन के चलते बहुत से ऐसे अच्छे कलाकार जिन्हें हम बॉलीवुड की फिल्मों में काम करते नहीं देख पाए. ऐसा ही कुछ हुआ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली के साथ, जिनके हाथ से बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ हिट फिल्म में काम करने का मौका चला गया था.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और माया अली
अक्षय कुमार और माया अली

Advertisement

पाकिस्तान के कलाकारों ने बॉलीवुड में कई बार काम किया है और एक्टर अली जफर इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण हैं. अली ने हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बढ़िया काम करके दर्शकों को अपनी एक्टिंग और सिंगिंग का फैन बनाया है. लेकिन भारत में लगे पाकिस्तानी आर्टिस्ट के बैन के चलते बहुत से ऐसे अच्छे कलाकार जिन्हें हम बॉलीवुड की फिल्मों में काम करते नहीं देख पाए. ऐसा ही कुछ हुआ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली के साथ, जिनके हाथ से बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ हिट फिल्म में काम करने का मौका चला गया था. हालांकि माया का दावा है कि ये पुरानी बात है और अब सामने सिर्फ इसलिए आई है क्योंकि उन्होंने UAE के एक वेबसाइट को इस बारे में जवाब दिया है.

माया ने बताया, 'मसाला UAE को दिए एक इंटरव्यू में मुझसे पूछा गया था कि क्या मुझे कभी ऐसा (अक्षय के साथ काम करने का) मौका मिला है तो मैंने इसके जवाब में हां कहा. जब मैं फिल्म मन मयाल के लिए शूटिंग कर रही थी, मुझे भारत से एक ऑफर आया था. मन मयाल के खत्म होते ही मैं भारत गई, मैंने ऑडिशन दिया, सब कुछ फाइनल हो गया था, लेकिन आर्टिस्ट पर लगे बैन के चलते कुछ भी प्लान के मुताबिक नहीं हो पाया. उसके बाद भी हमने चीजों को ठीक करने की कोशिश की थी और भारत के बजाए अलग-अलग जगहों पर शूटिंग करने के बारे में सोचा था लेकिन कुछ भी पक्का नहीं हो पाया. बैन के बाद काफी कुछ बदल गया और अब इस समय मैं अक्षय कुमार के साथ कोई फिल्म नहीं कर रही हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

✨✨

A post shared by Maya Ali (@official_mayaali) on

पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज का बॉलीवुड की फिल्मों में काम करना कोई नई बात नहीं है. हम सभी ने एक्ट्रेसेज जैसे माहिरा खान, सबा कमर, सजल अली को पहले हिट हिंदी फिल्मों रईस, हिंदी मीडियम और मॉम में काम किया था. हालांकि पाकिस्तानी आर्टिस्ट के भारत में बैन होने के बाद किसी ने भी बॉलीवुड का रुख नहीं किया.

अक्षय कुमार की बात करें तो वे इस समय मिशन मंगल, सूर्यवंशी, गुड न्यूज, हाउसफुल 4 और लक्ष्मी बॉम्ब जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं. वहीं माया अली अपनी पाकिस्तानी फिल्म परे हट लव के प्रोमोशन्स में व्यस्त हैं.

Advertisement
Advertisement