scorecardresearch
 

नागिन गाने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने किया डांस, वीडियो Viral

सबा का इस गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सबा कमर अपनी गाड़ी में बैठी हैं और नागिन गाना चल रहा है, जिसपर वे बैठे-बैठे डांस कर रही हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर

Advertisement

भारतीय सिंगर आस्था गिल और अकाशा के गाने नागिन को तो आपने सुना ही होगा. जबसे ये गाना रिलीज हुआ है लोगों के बीच छाया हुआ है. अब लगता है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर भी इस गाने की दीवानी हो गई हैं.

सबा बनीं नागिन

सबा का इस गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सबा कमर अपनी गाड़ी में बैठी हैं और नागिन गाना चल रहा है, जिसपर वे बैठे-बैठे डांस कर रही हैं. सबा इस्तांबुल में ट्रेवल कर रही हैं और कार में एन्जॉय करते हुए उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं.

View this post on Instagram

😍💓❣️💞💕💟😍 @sabaqamarzaman @meshalcheema95 #vacationmode #turkeydiaries #sabaqamarzaman #sabaqamar #sabaisworld #luxgirl #kamlisaba #kamlithefilm #respectsabaqamar

A post shared by Sawera official (@sabaisworld) on

Advertisement

नागिन के अलावा अब सबा कमर को सिंगर गैरी संधू के हौली हौली गाने पर भी डांस करते देखा जा सकता है. ये गाना अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे में भी लिया गया था. सबा के साथ उनकी दोस्त और PR एग्जीक्यूटिव मिशल चीमा हैं.

बता दें कि कुछ समय पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस नीलम मुनीर का भी एक डांस वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वे मेरे रश्के कमर गाने पर डांस कर रही थीं.

View this post on Instagram

❤😍😍 @sabaqamarzaman @meshalcheema95 . . . #sabaqamar #sabaqamarzaman #cheekh #saba #love #kamli

A post shared by sabaqamarzaman (@sabaqamar.holic) on

Coronavirus ALERT: ऋतिक रोशन ने पहने ग्लव्स, अनुपम ने किया नमस्ते

पाक डायरेक्टर ने लाइव शो में महिला को दी गालियां, माहिरा खान ने जमकर लताड़ा

सबा कमर की बात करें तो वे पिछले दिनों एक फोटोशूट की वजह से विवादों में बनी हुई थीं. खबर है कि सबा फिल्म कम्बख्त में काम कर रही हैं. वहीं उन्हें पिछली बार लाहौर से आगे नाम की फिल्म में देखा गया था. याद दिला दें कि साल 2017 में सबा कमर ने इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

Advertisement
Advertisement