scorecardresearch
 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, मॉम में किया था श्रीदेवी की बेटी का रोल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने अपने बॉयफ्रेंड अहद रजा मीर से सगाई कर ली है. सजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी सार्वजनिक की है.

Advertisement
X
सजल और अहद
सजल और अहद

Advertisement

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने अपने बॉयफ्रेंड अहद रजा मीर से सगाई कर ली है. सजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी सार्वजनिक की है. सजल ने फिल्म मॉम में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की सौतेली बेटी की भूमिका निभाई थी. बॉलीवुड में यह उनकी पहली फिल्म थी और इसी फिल्म के साथ श्रीदेवी ने 300 फिल्में करने का रिकॉर्ड बनाया था.

इस फिल्म के बाद श्रीदेवी का निधन हो गया था. बात करें सजल और अहद की तो तस्वीर में दोनों एक दूसरे के सिर से सिर जोड़े नजर आ रहे हैं. कैप्शन में सजल ने लिखा, "यह एक नई शुरुआत है. आज मैं बहुत खुश हूं ये ऐलान करते हुए कि हमारे परिवारों के आशीर्वाद से हमारी सगाई हो गई है. हमारा ये खास दिन परिवार वालों, दोस्तों और फैन्स के प्यार और आशीर्वाद से और खास हो गया है.

Advertisement

बता दें कि सजल और अहद को ऑन स्क्रीन काफी पसंद किया जाता है. उनकी मुलाकात लेखक इश्तियाक के उपन्यास पर आधारित टीवी शो "वो यकीन का नया सफर" के सेट पर हुई थी. शो में जुबिया खलील का किरदार सजल ने निभाया था. शो की कहानी के मुताबिक जुबिया को अहद के किरदार से प्यार हो जाता है. शो की कहानी महिलाओं पर होने वाले अत्याचार पर आधारित थी.

View this post on Instagram

Here's to new beginnings. Today we are happy to announce that with the blessings of our families we are officially engaged. Our special day will be even more special with the love and prayers of our family, friends and fans. Sajal & Ahad

A post shared by Sajal Ali (@sajalaly) on

छोटे पर्दे पर एक साथ काफी पसंद किया गया ये कपल अब रियल लाइफ में भी साथ हो गया है. फैन्स सोशल मीडिया पर कमेंट बॉक्स में उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. तस्वीर को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार लाइक और शेयर किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement