पाकिस्तान के बालाकोट में 26 जनवरी को भारतीय वायुसेना की तरफ से किए एयर स्ट्राइक को देशभर के लोगों ने सलाम किया. इसमें बॉलीवुड सेलेब भी पीछे नहीं थे. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी IAF की बहादुरी को सलाम किया. भारतीय वायुसेना की बहादुरी को लेकर उन्होंने एक ट्वीट में ''जय हिंद'' लिखा और तिरंगे का इमोजी बनाया.
एक्ट्रेस को इसी ट्वीट के लिए पाकिस्तान में ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलर्स का कहना है कि UN एंबेसडर होने के नाते एक्ट्रेस को शांति की अपील करनी चाहिए. उल्टा वे युद्ध का समर्थन कर रही हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस अरमीना खान ने खुलकर प्रियंका को आड़े हाथ लिया. उन्होंने देसी गर्ल के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा- क्या?!!! लेकिन क्या आप @UNICEF की गुडविल एंबेसडर नहीं हैं? हर कोई इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लें और अगली बार जब भी प्रियंका शांति और सद्भावना के बारे में बोलेंगी तो उन्हें इस ढोंग के बारे में याद दिलाएं.
WHAT?!!! But aren’t you supposed to be a Good Will ambassador for @UNICEF? Screen shot this everyone and next time she speaks up for peace and goodwill. Let’s remind her of this hypocrisy. https://t.co/Jew88bMtYv
— Armeena Khan (@ArmeenaRK) February 26, 2019
Can the @UN please take back their ambassadorship from Priyanka Chopra ?
Celebs who fuel wars have no reason to be talking about human rights at any forum.
Someone who ‘apparently’ works for children’s rights, needs to be schooled about the impact of war on children?#SayNoToWar
— fatiymah (@liya724) February 27, 2019
Double standards by Priyanka #Shame
— Ali Ahmer (@AliAhme70390994) February 26, 2019
Are or were you really Unicef goodwill ambassador? I really don’t know how an artist can praise military actions and especially while being an ambassador of UN. I don’t think this world could ever see peace when peacemakers love wars. #NoWar #PakistanIndia
— Atif Tauqeer (@atifthepoet) February 26, 2019
बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा के पिता इंडियन आर्मी में थे. एक्ट्रेस के ट्वीट की कई पाकिस्तानी यूजर्स ने भी आलोचना की. उनकी मांग है कि UN को एक्ट्रेस से एंबेसडरशिप वापस लेनी चाहिए. प्रियंका का मिलिट्री एक्शन का समर्थन करना ट्रोलर्स को पसंद नहीं आ रहा है.
बता दें कि भारत की ओर से एयर स्ट्राइक पर कई पाकिस्तानी आर्टिस्ट ने रिएक्ट किया है. जिंदगी गुलजार है फेम एक्ट्रेस सनम सईद ने लिखा- "निर्दोष लोगों की हत्या की शर्म को ढंकने के लिए कोई भी झंडा इतना बड़ा नहीं है."
"There is no flag large enough to cover the shame of killing innocent people."
HZ.
— Sanam Saeed (@sanammodysaeed) February 27, 2019
माहिरा खान ने लिखा, ''इससे बुरा कुछ नहीं, युद्ध करना सबसे बड़ी मूर्खता है. समझदार बनो, पाकिस्तान जिंदाबाद.''
Nothing uglier. Nothing more ignorant than cheering for war. May sense prevail.. Pakistan zindabad. https://t.co/sH0VGGAERC
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) February 26, 2019
अरमीना खान ने लिखा- “रोशनी में शांति की वकालत करना आसान है. जब तूफान आता है, तब यह आपके चरित्र, सिद्धांतों और मूल्यों की परीक्षा होती है.'' #peace #saynotowar
“It is easy to advocate peace whilst the sun shines. When the storm rages, it is then your character, principles & values are tested. Will you turn your face into the wind and stand by what is right or will history find you wanting?” - Me #peace #saynotowar ❤️🤘🏻
— Armeena Khan (@ArmeenaRK) February 26, 2019
मावरा होकेन ने लिखा, युद्ध में कोई विजेता नहीं होता, यह समय है इंसानियत समझने का. मीडिया को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिए कि बात को सही तरीके से रखे. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम शांति बना रखें. हमेशा शांति की प्रार्थना करती हूं.
सजल अली ने लिखा है, ''युद्ध दो धर्मों और दो देशों के बीच नहीं होनी चाहिए. ये तो गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा बीमारी और आतंकवाद के खिलाफ होनी चाहिए. ये हमें चाहिए. युद्ध हमेशा ऑफ द टेबल होनी चाहिए.''
“There can be NO winners in war if we value Human Life at all.“
Christopher Holliday.
It’s time we understand this as humans.The media needs to take charge & stop being provocative. It’s our duty to inculcate peace & use our words for better & not worse.
Praying for peace always!
— MAWRA HOCANE (@MawraHocane) February 26, 2019
हदिका कियानी ने लिखा- हमें शांति चाहिए. हमें शब्दों की आवश्यकता है. हमें बढ़ने और पीछे मुड़कर देखने की आवश्यकता नहीं है. युद्ध के बारे में कुछ भी रोमांचक या शानदार नहीं है, हम बात कर रहे हैं असली मानव जीवन के बारे में.
We need peace! We need words! We need to grow and not regress! There is nothing exciting or spectacular about war, we are talking about REAL HUMAN lives 😔🙏🏼
— Hadiqa Kiani (@Hadiqa_Kiani) February 26, 2019
बता दें, भारत-पाकिस्तान के संबंधों में तनाव जारी है. बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा में घुसकर आतंक मचाने की कोशिश की. लेकिन पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते वक्त एक भारतीय पायलट पाकिस्तान के कब्जे में चला गया. विंग कमांडर अभिनंदन को देश में वापस लाने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ी है.
T 3103 - Abhinandan .. शीश झुका कर .. अभिनंदन 🙏
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 27, 2019
यह असीम, निज सीमा जाने,
सागर भी तो यह पहचाने
ईस मिट्टी के पुतले मानव ने कभी न मानी हार,
Advertisementतूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार।
Salute the courage of #IAF officer #WingCommandorAbhinandan. दुनिया के हर कोने में बैठा भारतीय आपकी बहादुरी का क़ायल है और आपके साथ है।जय हिंद। 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/LxDZSB6SoI
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 27, 2019
Thoughts and strength to #WingCommandarAbhinandan amd his familly....India stands tall and proud with you....
— Karan Johar (@karanjohar) February 27, 2019
We are all praying for the safe return of Wing Commander Abhinandan Varthaman #IAF gratitude from the daughter of a retired Indian Airforce officer @fbhutto for choosing humanity first & a way to peace🙏 Dugga Dugga & God bless https://t.co/6ztsyV5Dss
— sushmita sen (@thesushmitasen) February 27, 2019