scorecardresearch
 

पाकिस्तान में बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के ऐड पर मचा बवाल

पाकिस्तान के एक अखबार में बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की छपी ऐड पर खूब बवाल हो रहा है. इस ऐड का विरोध ट्वीट कर किया जा रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तानी उर्दू अखबार 'जंग' के पहले पेज पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के छपे इश्तेहार को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है, यहां लोगों ने इस विज्ञापन की निंदा कर इसे घटिया और बेतुका करार दिया.

अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक, पत्रकारों सहित कई लोगों ने इसकी निंदा की और इसे बेतुका करार दिया. इसमें नरगिस लाल रंग की पोशाक पहने हाथ में फोन पकड़े नजर आ रही हैं.

पाकिस्तानी पत्रकार अंसार अब्बासी ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर सबसे पहले इस विज्ञापन की निंदा की और इसके बाद उनके साथ कई लोग जुड़े. उन्होंने कहा, 'मैं जंग के बेतुका फ्रंट पेज विज्ञापन के लिए जंग समूह के प्रबंधन का कड़ा विरोध करता हूं.'

नरगिस फाखरी के इस पाकिस्तानी ऐड को लेकर ट्वीट कर विरोध किया जा रहा है. देखें किसने लिखा:

मतीउल्लाह जान: 'अंसार अब्बासी आप सही हैं. उनकी खूबसूरती 3 जी के साथ कुछ नहीं कर रही है यह घटिया है. मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं.'

Advertisement

उमनो: 'नरगिस की तस्वीर लगाकर आप अखबार को गंदा क्यों कर रहे हैं?'

मुहम्मद आमेर: 'अखबार को प्लेबॉय या साप्ताहिक पत्रिका की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?'

मिर्जा लामेर किंग: 'आज नरगिस की तस्वीर छपी है. कल सनी लियोन की तस्वीर छपेगी.'

कादर खान: 'फ्रंट पेज बेतुका ही नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और सरकार द्वारा स्वीकृत लूट जैसा लग रहा है.'

अलीम कादीर: 'नरगिस फाखरी की प्रतिभा दिखाने का बेहतर तरीका है.'

मलिक: 'नरगिस फाखरी को दिखाने के लिए एक्सप्रेस और जंग पर शर्म आनी चाहिए.'

Advertisement
Advertisement