सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने एक चैट शो में कहा कि, 'हमें भारत से इंस्पायर नहीं होना चाहिए. हम बॉलीवुड नही हैं.'
फिल्म 'रईस' में कटा पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का रोल
बता दें कि माहिरा खान जल्द ही शाहरुख खान के साथ आने वाली फिल्म 'रईस' में उनकी पत्नी का रोल अदा करती दिखेंगी. लेकिन उनके इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि इसका इसका असर कहीं 'रईस' की रिलीज पर न पड़े.
Views of our patriotic Raees's Pakistani co-actress Mahira Khan about India and Bollywood.
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) December 29, 2016
Plz sell your self-esteem before watching Raees. pic.twitter.com/OFozL8iEY8
वैसे भारत के लिए इस तरह बोलते हुए ये माहिरा का ये वीडियो साल 2011 का है. जहां इस चैट शो को पाकिस्तानी कॉमेडियन ओमार शरीफ होस्ट कर रहे हैं.
बताते चलें कि 18 सितंबर को हुए उरी अटैक और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही देश में पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन करने की बात चल रही थी. जिसके बाद सभी पाकिस्तानी एक्टर्स पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया. एमएनएस ने भी शाहरुख की फिल्म 'रईस' और रणबीर की फिल्म 'एे दिल है मुश्किल' का विरोध किया था. जिसके बाद शाहरुख खान को एमएनएस के प्रेसिडेंट राज ठाकरे को ये वादा करना पड़ा की माहिरा फिल्म 'रईस' के प्रमोशन में शामिल नही होंगी. बाद में ठाकरे ने शाहरुख को भरोसा दिलाया कि 25 जनवरी को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म का कोई विरोध नहीं किया जाएगा.
'रईस' की रिलीज से पहले राज ठाकरे से मिले शाहरुख, माहिरा नहीं करेंगी फिल्म का प्रमोशन
अब देखना ये है कि ये वीडियो वायरल होने पर कहीं फिर से शाहरुख की 'रईस' किसी पचड़े में ना पड़ जाए.