लाहौर के एक कलाकार ने फिल्मेकर महेश भट्ट की एक पेंटिंग बनाई है. महेश भट्ट रविवार को 67 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट की सबसे बड़ी बेटी एक्ट्रेस-फिल्ममेकर पूजा भट्ट ने मोहम्मद सईद गनी की इस पेंटिंग को ट्विटर पर शेयर किया है.
उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए है
उन्होंने लिखा, लाहौर के पेंटर मोहम्मद सईद गनी मेरे पिता की यह पेंटिंग बनाने के लिए रात भर रुके, अभिभूत करने वाला अनुभव.
Mohammed Saeed Ghani,a painter from Lahore stayed up all night to paint
this portrait of my father! Overwhelming! pic.twitter.com/8B1y8jViOB
— Pooja Bhatt
(@PoojaB1972) September 20, 2015
इस पेंटिंग के साथ कलाकर गनी और उनके पिता गले मिलते
नजर आ रहे हैं. इससे अलावा महेश भट्ट की एक्ट्रेस बेटी आलिया भट्ट ने भी ट्विटर पर अपने पिता की पेंटिंग शेयर की और जन्मदिन की बधाई दी.
A painting of my 67 year old FABULOUS father!!! Made by a
very kind admirer - Mohammed Sayeed Ghani @MaheshNBhatt 👏❤️ pic.twitter.com/IRXrE8emjg
— SHAANDAAR Alia (@aliaa08) September 20, 2015
Birthday celebrations !!! Love all over ;) @MaheshNBhatt @AnupamPkher @PoojaB1972 @shaheenb @Soni_Razdan pic.twitter.com/uAZlpKLrnx
— SHAANDAAR Alia (@aliaa08) September 20, 2015