scorecardresearch
 

मॉल में पाकिस्तानी लड़के का 'लौंग लाची' पर डांस वीडियो Viral

लौंग लाची गाने पर पाकिस्तान के इस शख्स के ठुमकों ने इंटरनेट पर मचाई धूम, वीडियो का आखि‍री हि‍स्सा मिस ना करें.

Advertisement
X
 मेहरोज  बैग
मेहरोज बैग

Advertisement

भारत के डब्बू अंकल के बाद अब पाकिस्तान का एक शख्स अपने डांस के जरिए इंटरनेट पर धूम मचाए हुए है. कराची के एक मॉल में एक नौजवान पंजाबी गाने लौंग लाची पर कमाल के डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं. मेहरोज बैग नाम के इस शख्स के शानदार डांस को लाखों में दर्शक मिल रहे हैं.

21 साल के मेहरोज बैग ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर इस वीडियो को पोस्ट कि‍या है. और लिखा है कि ये डांस उन्होंने डेयर गेम के चलते किया. उन्हें मॉल में डांस का किसी ने चैलेंज दिया और फिर उन्होंने इस चैलेंज को अपने डांस के पैशन के साथ पूरा किया.

आखिर स्टार बन ही गए डब्बू अंकल, सलमान के साथ वाला वीडियो भी वायरल

पंजाबी हिट सॉन्ग 'लौंग लाची' पर मेहरोज के डांस मूव्स वाकई एंटरटेनिंग हैं. इससे भी खास है इस वीडियो का आखि‍री पार्ट. वीडियो के अंत में मेहरोज का डांस मॉल में मौजूद एक बुजुर्ग को इतना पसंद आता है कि वो भी इस शानदार डांसर के साथ स्टेप मिलाने लगते हैं. मेहरोज के इस वीडियो को 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और उनके इस टैलेंट की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें जिस गाने पर मेहरोज डांस  परफॉर्म कर रहे हैं ये गाना इंडियन फिल्म 'लौंग लाची' का ह.

Advertisement

VIDEO: ऋतिक के गाने पर डब्बू अंकल फेल, नहीं कर पाए उम्दा डांस!

मेहरोज डांस के बहुत बड़े शौकीन है और वह आए दिन अपने डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है जिसके करीब 1500 सब्सक्राइर्ब्स हैं.

देखें ऑरिजनल सॉग 'लौंग लाची'

Advertisement
Advertisement