पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट ने बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. जमात-उद-दावा प्रमुख और मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद ने याचिका दायर की थी.
सईद के वकील एके डोगर ने कोर्ट से यह भी कहा था कि याचिकाकर्ता सईद और उसके सहयोगियों को फिल्म के ट्रेलर की विषय वस्तु से जान को खतरा है. उन्होंने कहा था कि याचिकाकर्ता की शिकायत है कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज किए जाने के लिए प्रचार किया जा रहा.
डोगर ने यह भी कहा था कि यह स्पष्ट है कि विभिन्न भारतीय अभिनेता और अभिनेत्रियों के मुंह से निकलने वाले संवाद पाकिस्तान अवाम के मन में जहर घोलेंगे और हाफिज सईद को आतंकवादी के रूप में चित्रित किया जाएगा जबकि जमात उद दावा को प्रतिबंधित संगठन नहीं घोषित किया गया है.
उन्होंने कोर्ट में दलील दी थी कि संयुक्त राष्ट्र ने स्वीकार किया है कि जमात उद दावा एक धर्मार्थ संस्था है और यह न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि देश के बाहर भी काम कर रहा.
फिल्म 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान में प्रदर्शित होने वाली है. सईद ने आरेाप लगाया, 'यह फिल्म 2008 के मुंबई हमले के बारे में है. इसमें वैश्विक आतंकवाद विषय के तहत पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है.' यह फिल्म क्राइम लेखक हुसैन जैदी के उपन्यास 'मुंबई अवेंजर्स' पर आधारित है.