scorecardresearch
 

पाकि‍स्तान में रैंप पर स्कूल यूनीफॉर्म पहनकर क्यों चली 'दुल्हन', PHOTOS

शादियों के सीजन में इन दिनों जहां शादी के लहंगे और रोशनी में नहाई सजावट आस पास देखने को मिल रही है.

Advertisement
X
Fashion week
Fashion week

Advertisement

शादियों के सीजन में इन दिनों जहां शादी के लहंगे और रोशनी में नहाई सजावट आस पास देखने को मिल रही है. वहीं पाकिस्तान में इस मैरिज सीजन के मौके पर एक फैशन शो 'हम ब्राइडल कोत्योर' वीक के दौरान चाइल्ड मैरिज पर आवज उठाई.

The finale at the #HBCW last night left us all with a bigger message!❤️ @Alixeeshantheaterstudio show stopper was a little girl wearing a school uniform in the middle of heavily embellished bridals.🌹In his collaboration with @unwomenpakistan the #BridalUniform stands strong against the grave reality of child marriage.🙏🙌 #StopChildMarriage #Pakistan #FamousPakistan

A post shared by Famous Pakistan (@famouspakistan) on

रैंप पर जहां ब्राइडल पोशाक में मॉडल वॉक कर रहीं थीं, उन्हीं के बीच स्कूल की यूनीफॉर्म पहने एक छोटी सी लड़की भी रैंप पर दिखीं. खास बात यह थी कि स्कूल की ड्रेस में रैंप पर आईं इस बच्ची ने ज्वैलरी भी ठीक वैसे ही पहनी थी जैसे एक दुल्हन पहनती हैं. पीठ पर स्कूल बैग लेकर नजर आईं इन लड़कियों ने छोटी उम्र में शादी के साथ एजुकेशन पर जोर दिया.

Advertisement

Ali Xeeshan makes it a point to be the voice of the fashion industry for a bigger cause. His glorious collection had a shocking show stopper: a child in a school uniform! Sending a message to prevent child marriage, he collaborated with @unwomenpakistan to create a stir in the industry. We’re signing the petition to stop child marriages. You should too. www.thebridaluniform.com/sign-petition/ #BridalUniform #alixeeshan #okmagazine #okpakistan

A post shared by OK! PAKISTAN (@okpakistan) on

शो पर इस कलेक्शन को पाकिस्तान के जाने माने डिजाइन अली जिशान ने शो केस किया. चाइल्ड मैरिज के खि‍लाफ आवाज उठाने का ये अंदाज डिजाइनर का वाकई काबिल ए तारीफ है. अपने फैशन कलेक्शन के जरिए चाइल्ड मैरिज के खि‍लाफ मुहीम के तहत, हाथों में मेंहदी लगाए स्कूली गर्ल  इस शो में बतौर शो स्टॉपर रैंप पर उतरी. इस समारोह का आयोजन यूएन वुमन पाकिस्तान ने किया था. इस मुद्दे को उठाते हुए यूएन एजेंसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि सभी मिलकर इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाएं, जिससे जल्द इस मुद्दे को पाकिस्तान की संसद में उठाया जाए.

Advertisement
Advertisement