इसमें कोई दो राय नहीं कि पाकिस्तानी सीरियल भारतीय दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हैं. लेकिन अब पाकिस्तानी सीरियल्स के इंडियन फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. हाल ही में जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने की धमकी देने के बाद देश में प्रसारित होने वाले पाकिस्तानी सीरियल्स पर भी बैन लगाए जाने की खबरें आ रही हैं.
भारत में प्रसारित होने वाले पाकिस्तानी सीरियल्स को बैन करने
की बात कही जा रही है. हाल ही में डॉ. सुभाष चंद्रा ने इस मुद्दे से जुड़ा एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में चैनल पर ऑन एयर होने वाले
पाकिस्तानी सीरियल्स को बंद करने और पाकिस्तानी कलाकारों को अपने देश लौटने की बात कही है.
unfortunate stance of Mia Sharif at UN. Zee is considering stopping Zindgi programs from Pak,as
well artists from there should leave
— Dr. Subhash Chandra (@subhashchandra) September 24, 2016
भारतीय टेलीविजन चैनल पर टेलिकास्ट होने वाले पाकिस्तानी सीरियल्स की लिस्ट में 'जिंदगी गुलजार है', 'ओन जारा', 'काश मैं तेरी बेटी ना' होती शामिल है. इन सीरियल्स की भारत में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग देखी गई है.
उरी आतंकी
हमले का असर देश की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी साफतौर से देखा जा सकता है. राजनीतिक पार्टियों से लेकर बॉलीवुड हस्तियां भी इस हमले का कड़ा
विरोध कर रही हैं.
Heartfelt prayer for the bravehearts... This mindless terrorism needs to stop. Bus ho gaya!!! Enough is enough!!! Jai Hind. #UriAttacks
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 19, 2016