scorecardresearch
 

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का वरुण धवन की फिल्म ‘बदलापुर’ के लिए नया गाना, जीना-जीना

वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बदलापुर’ का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने की सबसे बड़ी खासियत हैं पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की गुनगुनी धूप सी आवाज. गीत का मुखड़ा जीना-जीना से शुरू होता है.

Advertisement
X
गाने के एक सीन में आतिफ असलम की अदा
गाने के एक सीन में आतिफ असलम की अदा

वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बदलापुर’ का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने की सबसे बड़ी खासियत हैं पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की गुनगुनी धूप सी आवाज. गीत का मुखड़ा जीना-जीना से शुरू होता है.

Advertisement

बोल हैं दिनेश विजान और प्रिया सरैया के. संगीत है सचिन जिगर का और स्वर जैसा कि पहले बताया, आतिफ असलम का.

वीडियो में आतिफ अपने दिलकश अंदाज में नजर आ रहे हैं. बीच बीच में फिल्म के भी कुछ सीन दिखाई देते हैं.

फिल्म बदलापुर में वरुण और नवाज के अलावा यामी गौतम, हुमा कुरैशी, विनय पाठक और दिव्या दत्ता के भी अहम रोल हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है श्रीराम राघवन ने. बदलापुर 20 फरवरी 2015 को रिलीज हो रही है.
देखें, सुनें गाना जीना-जीना

Advertisement
Advertisement