scorecardresearch
 

पाकिस्तानी सिंगर ने अली जफर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी ने एक्टर अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा है कि अली जफर ने उनका कई बार यौन शोषण किया है.

Advertisement
X
अली जफर
अली जफर

Advertisement

पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी ने एक्टर अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा है कि अली जफर ने उनका कई बार यौन शोषण किया है.

उन्होंने लिखा- एक महिला, पब्लिक फिगर और मां होने के नाते मैंने हमेशा अपनी आवाज उठाने की कोशिश की है, जिससे उन लोगों को प्रोत्साहन मिले, जो मुझे फॉलो करते हैं, मुख्य तौर पर वो लड़कियां जो पाकिस्तान में अपना रास्ता खुद बनाना चाहती हैं.

यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे वीनस्टीन पर बोलीं प्रियंका- भरे पड़े हैं ऐसे लोग

मेरे करियर के दौरान मेरे परिवार और फैंस ने मुझे बहुत प्यार और सपोर्ट दिया है. इससे मुझे अपनी आवाज उठाने की हिम्मत मिली. हालांकि अभी भी ऐसे कई मसले हैं, जिनके बारे में बात करना महिला के तौर पर थोड़ा मुश्किल है- खासकर यौन शोषण.

Advertisement

आज, मैं बोल रही हूं क्योंकि मेरा विवेक मुझे चुप रहने की इजाजत नहीं देता. अग ये मुझ जैसे स्थापित कलाकार के साथ हो सकता है तो ये किसी भी महिला के साथ हो सकता है और मुझे सबसे ज्यादा इसी का डर है.

मेरे इंडस्ट्री के सहकर्मी अली जफर ने मेरा एक से ज्यादा बाद यौन शोषण किया है. ये मेरा साथ तब नहीं हुआ जब मैं यंग थी या जब मैं इंडस्ट्री में नई-नई आई थी. ये मेरे साथ ये जानते हुए हुआ कि मैं सभी मुद्दों पर बेबाक अपनी राय रखती हूं और आवाज उठाती हूं. दो बच्चों की मां होने के बावजूद ये मेरे साथ हुआ.

यौन शोषण से कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है. हमारे समाज में हम बोलने से कतराते हैं और चुप रहते हैं और यौन शोषण को बढ़ावा देते हैं. हमें मिलकर ऐसी घटनाओं को सामने लाना चाहिए, जिससे हम चुप रहने के कल्चर को खत्म कर दे. इससे महिलाएं सुरक्षित रहेंगी.

25 साल में कई एक्ट्रेसेस का यौन उत्पीड़न! शर्मनाक हैं इसकी हरकतें

ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत दर्दनाक अनुभव रहा. अली को मैं बहुत सालों से जानती हूं. उनके साथ मैंने स्टेज भी शेयर किया है. उनके बर्ताव और एटीट्यूड से मैं हारी हुई महसूस करती हूं. मुझे यह भी पता है कि मैं अकेली नहीं हूं.

Advertisement

आज मैं चुप रहने के कल्चर को तोड़ रही हूं. मुझे आशा है कि मैं अपने देश की महिलाओं के लिए उदाहरण भी पेश कर रही हूं. समय आ गया है कि हम अब आवाज उठाएं.

आपको बता दें कि अली ने 'तेरे बिन लादेन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. 2016 में उन्होंने आलिया भट्ट और शाहरुख खान की फिल्म 'डियर जिंदगी' में कैमियो भी किया था.

Advertisement
Advertisement