scorecardresearch
 

पेशावर पीड़ितों को अली जफर की खास श्रद्धांजलि

सिंगर-एक्टर अली जफर अपने देश की 50 नामचीन हस्तियों को एक साथ एक वीडियो में लेकर आए हैं. इस वीडियो के जरिये वे पेशावर के आर्मी स्कूल पर हुए हमले में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 16 दिसंबर को पेशावर के स्कूल पर हुए हमले में करीब 141 लोगों की जान गई उनमें से ज्यादातर बच्चे थे.

Advertisement
X
अली जफर
अली जफर

सिंगर-एक्टर अली जफर अपने देश की 50 नामचीन हस्तियों को एक साथ एक वीडियो में लेकर आए हैं. इस वीडियो के जरिये वे पेशावर के आर्मी स्कूल पर हुए हमले में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 16 दिसंबर को पेशावर के स्कूल पर हुए हमले में करीब 141 लोगों की जान गई उनमें से 133 बच्चे थे.

Advertisement

इस गीत के अल्फाज हैं, 'उड़ेंगे उस आसमान में, रहेंगे ऐसे जहान में. जहां दर्द का कोई मारा न हो, अकेला न हो बेसहारा न हो.' यह वीडियो शनिवार को रिलीज किया गया. यूट्यूब पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है. अली ने इस वीडियो की रिलीज से पहले कहा था, '​मैं पूरे देश तक यह पैगाम देना चाहता हूं कि इस मुश्किल घड़ी में सभी को एक साथ आना चाहिए. मुझे यह लगता है हमें सकारात्मक विचार से बेहतर भविष्य कि ओर बढ़ना चाहिए.'

यह वीडियो सॉन्ग पाकिस्तानी कलाकार और दूसरे ​क्षेत्र की हस्तियों पर फिल्माया गया है. इस सॉन्ग में क्रिकेटर शोएब मलिक, एक्टर फवाद खान, हुमैमा मलिक, माहिरा खान के साथ सिंगर अली अजमत और वेटरन आर्टिस्ट असद अहमद समेत कई पाकिस्तानी सेलेब्स नजर आ रहे हैं.

Advertisement

आप भी सुनिए पूरा गीतः

Advertisement
Advertisement