पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान, एक्ट्रेस हुमैमा मलिक के बाद अब एक्ट्रेस माहिरा खान बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. खबर है कि बॉलीवुड में माहिरा का डेब्यू शाहरुख खान के साथ होगा.
माहिरा खान के बारे में 12 खास बातें जो आप नहीं जानते
माहिरा खान भी हुमैमा मलिक की तरह साल 2011 में आई पाकिस्तानी फिल्म 'बोल' से लाइमलाइट में आईं. पिछले दिनों माहिरा का धारावाहिक 'हमसफर' हिंदुस्तान में भी खूब पसंद किया. वह पिछले महीने मुंबई भी आईं थी और निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर ने उन्हें फिल्म 'रईस' के लिए साइन किया.
फिल्म 'रईस' का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान एक डॉन के किरदार में नजर आएंगे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस भी भूमिका में होंगे. माहिरा ने अपने कॉलेज के दिनों के दोस्त अली असकरी से शादी की है और कराची में रहती हैं.