फिल्ममेकर जेपी दत्ता की आगामी फिल्म 'पलटन' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. फिल्म के सिनेमैटोग्राफर निगम बोमजान ने दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने लीगल नोटिस भेजा है. जेपी दत्ता काफी लंबे वक्त बाद वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीद भी है.
सिनेमैट्रोग्राफर ने लगाया पैसे नहीं देने का आरोप
निगम बोमजान के मुताबिक जेपी दत्ता और उनकी टीम ने 'पलटन' के लिए उनसे काफी काम कराया. लेकिन अब तक उनकी फीस नहीं दी गई. बोमजान के अनुसार, उन्होंने फिल्म के दो शेड्यूल की शूटिंग की थी और ये शूटिंग लेह में हुई थी. इस मामले में जब आजतक की टीम ने निगम से बात की तो उनका कहना था, "मैंने इस फिल्म के दो शेड्यूल की शूटिंग की थी. जेपी दत्ता जाने-माने फिल्ममेकर हैं और उनकी टीम से मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी. मैंने अपने बकाया पैसों के लिए कई बार उनकी बेटी निधि को कांटेक्ट किया, लेकिन उसने हर बार टालमटोल की. आखिरकार मुझे लीगल नोटिस भेजना पड़ा."
निगम बोमजान ने कहा, "पैसों के अलावा उन्हें फिल्म के ट्रेलर और गानो में कही भी क्रेडिट नहीं दिया गया है. वो काफी दुखी हैं." बोमजान के मुताबिक उनके तक़रीबन 10 लाख और उनके असिस्टेंट्स के साढ़े सात लाख रुपये बाकी है. इस मामले में आजतक ने पलटन की टीम से भी बात की.
उन्होंने बताया, "कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक पैसे दिए जा चुके हैं." अब देखना ये है कि ये पूरा मामला आगे चलकर क्या नया मोड़ लेता है.
भारत-चीन के बीच युद्ध पर बनी है फिल्म
फिल्म की कहानी 1962 Sino-Indian War के बाद की कहानी है. जेपी दत्ता इससे पहले भी बॉर्डर और LOC कारगिल जैसी वॉर फिल्में बना चुके हैं. इन सभी फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. पलटन 7 सितंबर, 2018 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर और गुरमीत चौधरी होंगे. फीमेल एक्ट्रेस में सोनल चौहान और ईशा गुप्ता नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ भी एक मुख्य भूमिका में हैं. जैकी जेपी दत्ता की कई सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.