संजय दत्त की बायोपिक में उनकी भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं. इसमें संजय दत्त के करीबी दोस्त और उनके परिचित भी प्रमुखता से नजर आएंगे. इनमें से एक सलमान खान भी हैं. फिल्म के लिए उस एक्टर का नाम तय बताया जा रहा है, जो सलमान खान की भूमिका निभाएगा.
इस रोल के लिए जिम सरभ का नाम आगे है. वे पद्मावत में गे का और नीरजा में आतंकी का किरदार निभा चुके हैं. अब वे सलमान के रोल में दिखेंगे. बता दें कि सलमान खान और संजय दत्त एक समय में बेहद करीबी दोस्त थे, बाद में दोनों में खटास आ गई. इसकी वजह बताई गई जब कि संजय जेल से रिहा हुए तो सलमान उनसे मिलने नहीं पहुंचे थे.
सूत्रों के हवाले से एक लीडिंग डेली ने बताया है, ये बायोपिक कुछ हद तक संजू और सलमान की फ्रेंडशिप पर भी केंद्रित रहेगी. 90 के दशक में ये जोड़ी हिट चर्चा में रहती थी. फिल्ममेकर्स के अनुसार जिम सरभ इस रोल के लिए परफेक्ट माने जा रहे हैं. जिम ने पद्मावत और नीरजा में जो अदाकारी की है, उसकी काफी तारीफ हुई.
नीरजा के विलेन को डेट कर रही हैं कल्कि, क्या जल्द होगी शादी
बता दें, संजय दत्त की बायोपिक पर बन रही फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. सोनम कपूर, दिया मिर्जा, मनीषा कोइराला भी अहम भूमिका में हैं. बायोपिक को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. अभी फिल्म का टाइटल कंफर्म नहीं हुआ है. संजू और दत्त जैसे नाम सामने आए हैं, लेकिन इनपर अभी मुहर लगनी बाकी है. यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.