scorecardresearch
 

2 हफ्ते भी नहीं चल पाई पूर्व बिग बॉस स्टार पामेला एंडरसन की पांचवीं शादी

पामेला ने कहा, मैं जॉन और अपने यूनियन को मिले रिसेप्शन से बेहद खुश हूं. हम बेहद शुक्रगुजार होंगे अगर आप हमारे फैसले का एक बार फिर समर्थन करें. हम देखना चाहते हैं कि दो इंडीविजुएल के तौर पर हम अपनी जिंदगी में और एक दूसरे से क्या ख्वाहिशें रखते हैं और इसे लेकर आत्मविश्लेषण करना चाहते हैं.

Advertisement
X
पामेला एंडरसन
पामेला एंडरसन

Advertisement

हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स के साथ पांचवी बार शादी रचाकर सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट पामेला एंडरसन का ये विवाह दो हफ्ते भी नहीं चल पाया. पामेला ने 12 दिनों के बाद जॉन से अलग होने का फैसला किया है. उन्होंने एक आधिकारिक बयान के जरिए ये जानकारी दी.

उन्होंने कहा, मैं जॉन और अपने यूनियन को मिले रिसेप्शन से बेहद खुश हूं. हम बेहद शुक्रगुजार होंगे अगर आप हमारे फैसले का एक बार फिर समर्थन करें. हम देखना चाहते हैं कि दो इंडीविजुएल के तौर पर हम अपनी जिंदगी में और एक दूसरे से क्या ख्वाहिशें रखते हैं और इसे लेकर आत्मविश्लेषण करना चाहते हैं. लाइफ एक यात्रा है और प्यार एक प्रोसेस है. इस यूनिवर्सल सच्चाई को ध्यान में रखते हुए हम दोनों ने अपने मैरिज सर्टीफिकेट को आधिकारिक ना करने का फैसला किया है. आपका बेहद शुक्रिया हमारी प्राइवेसी को रिस्पेक्ट करने के लिए. 

Advertisement

View this post on Instagram

Let Love Rule ...❤️

A post shared by The Pamela Anderson Foundation (@pamelaanderson) on

सीक्रेट मैरिज में पामेला के बच्चे और करीबी हुए थे शामिल

बता दें कि पामेला और जॉन ने मालिबू में एक सीक्रेट सेरेमनी में 12 दिन पहले ये शादी की थी. इस मैरिज में पामेला और जॉन के बच्चे और खास दोस्तों ने शिरकत की थी हालांकि दोनों ने ही हसबेंड वाइफ बनने के लिए आधिकारिक दस्तावेज फाइल नहीं किए थे. पामेला बिग बॉस सीजन 4  में नजर आई थीं और फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरने में कामयाब रही थीं. बता दें कि ये दोनों ही सितारों की पांचवी शादी थी और दोनों एक दूसरे को 30 साल पहले भी डेट कर चुके हैं.

View this post on Instagram

Did I hear right ? Pam Anderson and Jon Peters ? Well, Congratulations !!! And much happiness !!! The beautiful Baywatch Pam and The Batman Watch--er tie the knot ...#lol !! I am so happy for both of you. Now, those "PO" waiting to "coerce business" in the name of Tommy, Kid or Rick have been foiled !!! 💒 Signed XoXo #BarbWire !!! aka Renee Ashley Baker ( ( #JonPeters & #PamAnderson (#PeopleMagazine #VarietyMagazine #HollywoodReporter #LosAngelesTimes #NewYorkTimes #HuffingtonPost #USWeekly #WashingtonPost #RollingStoneMagazine #TownandCountrymagazine #NewYorkSocialDiary #pagesixtv #movies #cinema #WarnerBros #Batman #Baywatch #CelebrityNews #CelebrityGossip #CelebrityWedding #Brides )

Advertisement

A post shared by Celeb News by YouTuber Renee (@reneeashleybaker) on

भारत के हालातों से चिंतित होकर पीएम मोदी को खत भी लिख चुकी हैं पामेला

गौरतलब है कि 52 साल की एक्ट्रेस ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज जैसी समस्याओं को लेकर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिख चुकी हैं. पेटा की डायरेक्टर ने अपने इस पत्र में कहा था कि ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज जैसी समस्याएं बेहद गंभीर है और इस मसले पर अब हम समय नहीं गंवा सकते हैं. 

पामेला ने बढ़ते प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण में होते खतरनाक बदलावों को देखते हुए चिंता जताते हुए कहा था कि पीएम मोदी को कहा था कि उन्हें भारत में वीगन लाइफस्टाइल को प्रमोट करना चाहिए और डेयरी प्रॉडक्ट्स को हटाकर सोया प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए और कम से कम सरकारी इवेंट्स के दौरान मीट और ऐसे ही जानवरों से जुड़े प्रॉडक्ट्स पर बैन लगा देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement