जानी-मानी अभिनेत्री और अपनी अदाओं के कारण हमेशा चर्चा में रहीं पामेला एंडरसन जल्द ही चर्चित रियलिटी टीवी कार्यक्रम ‘बिग ब्रदर’ में दिखाई दे सकती हैं. इस कार्यक्रम में वह बतौर सेलिब्रेटी दिखाई देंगी.
न्यूज ऑफ द वर्ल्ड की खबरों के अनुसार, 43 वर्षीय यह अदाकारा चैनल 4 के कार्यक्रम ‘बिग ब्रदर’ में दिखाई देने वाली हैं और इसके लिए बात चल रही है.
अटकलें हैं कि पामेला इस कार्यक्रम में शिरकत कर इसे और ज्यादा मसालेदार बनाएंगी और कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों का मनोरंजन करेंगी.