scorecardresearch
 

'जेम्स बॉन्ड' का पान मसाला ऐड सभी पब्लिक प्लेटफॉर्म से हुआ बैन

कुछ दिनों पहले लोगों को शॉक लगा था जब उन्होंने 'जेम्स बॉन्ड' यानी पियर्स ब्रोसनन को पान बहार का ऐड करते हुए देखा था. लेकिन अब इस ऐड को किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर दिखाने से बैन लगा दिया गया है.

Advertisement
X
पियर्स ब्रोसनन
पियर्स ब्रोसनन

Advertisement

कुछ दिनों पहले 'जेम्स बॉन्ड' यानी पियर्स ब्रोसनन के पान बहार के ऐड की काफी चर्चा हुई थी. ट्विटर पर लोग उन्हें ट्रोल भी करने लगे थे.

हालांकि पान मसाला, तंबाकू का ऐड टीवी पर दिखाना मना है. इस बारे में CBFC चीफ पहलाज निहलानी का कहना है, 'मैंने अभी तक ऐड नहीं देखा है. पियर्स ब्रोसनन ने ऐसा ऐड किया है इस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है. आप लोगों को पैसे के लिए मौत बेच रहे हैं. खैर, उन्हें जो करना था उन्होंने कर लिया. सारे पान मसाला, तंबाकू, एल्कोहल के ऐड्स बैन हैं.'

Shocking: जेम्स बॉन्ड ने किया पान मसाला का ऐड, ट्वि‍टर पर जोक्स की बौछार

तो क्या यह ऐड टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा? इस पर पहलाज ने कहा, 'एकदम नहीं. यहां तक कि एल्कोहल के जो ऐड्स शाहरुख खान और सैफ अली खान करते हैं वो भी गैर कानूनी है. मैं फिर से कहता हूं सभी पान मसाला के ऐड्स को सरकार ने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर दिखाने से बैन कर रखा है. मिस्टर ब्रोसनन यह ऐड कर के क्या हासिल करना चाहते हैं? '

Advertisement

देखिए पियर्स ब्रोसनन का पान बहार ऐड वीडियो:

Advertisement
Advertisement