कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक चैलेंजिंग रोल्स प्ले कर रही हैं और सफलता की बुलंदियों को छू रही हैं. कुछ समय पहले ही वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं जहां उनके लुक्स पसंद किए गए थे. क्वीन की बेधड़क लड़की, तनु वेड्स मनु रिटर्नस में डबल रोल और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी में अलग अलग रोल प्ले करने के बाद अब कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म में नेशनल लेवल की कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाते नजर आएंगी.
पंगा के लिए कंगना खूब मेहनत भी कर रही हैं. फिल्म की टीम ने भी उनके हार्ड वर्क को रिकगनाइज किया है और उन्हें रिवॉर्ड के तौर पर स्पेशल डिश खिलाई है. फिल्म की शूटिंग के लिए कंगना कई सारे कबड्डी मैच खेल रही हैं. हाल ही में कंगना का एफर्ट फिल्म की टीम को काफी पसंद आया और रिवार्ड के तौर पर उन्हें स्पेशल साउथ इंडियन मील खिलाया गया.
कंगना की टीम ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक फोटो शेयर की हैं जिसमें कंगना पलथी मार कर बैठी हैं और स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका ले रही हैं. फोटो के साथ लिखा है- अन्ना की कंपनी और साउथ इंडियन फ़ूड से बेहतर और कुछ भी नहीं. कंगना को अच्छा खाना खाते देखा जा सकता है. ऐसा इसलिए मुमकिन हो पाया है क्योंकि उन्होंने कबड्डी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया.
View this post on Instagram
पंगा के बारे में बात करें तो इसमें कंगना रनौत के अलावा रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता और जस्सी गिल भी अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अश्वनी अय्यर तिवारी कर रही हैं. कुछ समय पहले ही फिल्म के निर्देशक ने कंगना की कुछ तस्वीरें साझा की थी जिसमें वे कबड्डी खेलती नजर आ रही थीं. कंगना की ये फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी.