बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म पंगा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में कंगना जया नाम की एक कबड्डी प्लेयर का किरदार निभा रही हैं जो एक वक्त में भारतीय कबड्डी टीम की कप्तान थीं और अब अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुकी है. उनकी शादी हो चुकी है, उनका एक बेटा है और वह पूरी तरह से पारिवारिक जीवन जी रही हैं.
जया भले ही अपनी फैमिली लाइफ जी रही हैं लेकिन वह अपनी पुरानी जिंदगी को भूल नहीं पा रही हैं. वह सपनों में भी अपने कबड्डी वाले दिनों को जी रही हैं. किस तरह से जया एक बार फिर से खेल में वापसी करती हैं और कैसे वह फिर एक बार भारत का नाम रोशन करती हैं, यही फिल्म की कहानी है. चलिए अब जानते हैं कि फिल्म पर पब्लिक के रिएक्शन के बारे में.
सोशल मीडिया रिएक्शन-
अश्वनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से कुछ लोगों को छोड़कर अधिकतर खुश नजर आए. कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें फिल्म में मैरी कॉम और चक दे इंडिया की झलक नजर आई लेकिन बाकियों ने इसकी तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, "वही देखी दिखाई फिल्म. हम इस कॉन्सेप्ट पर बनी कई फिल्में देख चुके हैं जैसे मैरी कॉम और दंगल. क्या पता मल्टीप्लेक्सों में ये चल जाए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ब्रिलियंट, कंगना हमेशा की तरह एक्सीलेंट है. कंगना, नीना गुप्ता और ऋचा चड्ढा को स्क्रीन पर देखना कमाल का अनुभव है."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "पंगा ने सही निशाना लगाया है. इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार नहीं हो पा रहा है. लगता है कि कंगना एक बार फिर से कमाल करने वाली हैं." एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "कंगना एक बार फिर से कमाल कर गई हैं, एक और इमोशनल मास्टरपीस है." ज्यादातर लोगों ने कंगना के इस फिल्म के अपने किरदार के जरिए फिल्मफेयर लाने की बात भी कही है.
जानिए क्या बोले लोग-
#KanganaRanaut hits it out of the park yet again with another emotional masterpiece #Panga #PangaTrailer is fire 🔥🔥🔥
Trailer Rating ~ 🌟🌟🌟🌟🌟 pic.twitter.com/2ljjYD4jJM
— ℘áཞɬℌ ™ #Panga (@your_flameee) December 23, 2019
#PangaTrailer hits the right spot! Can't wait to watch the film! Looks like another fabulous act by #KangnaRanaut & @Neenagupta001 is simply a delight. @kanganateam @jassiegill @RichaChadha @YagyaBhasin #NikhilMehrotra @foxstarhindi https://t.co/sHQK9O1VYO
— sreeparna sengupta (@sreeparnas) December 23, 2019
#PangaTrailer is Brilliant. Kangana is excellent as always. Its a delight to see actresses like Kangana, Neena Gupta and Richa Chadda on screen.
Waiting! pic.twitter.com/IVpoSyTBfQ
— Thomas Shelby (@Rishab_95_) December 23, 2019
पंगा का ट्रेलर देख कर लगा कि एक औरत चाहे तो क्या नहीं कर सकती, वो बेटी है बहन है पत्नी है माँ है , सलाम है आपको और मेकर्स को जिन्होंने इस मुद्दे पे फ़िल्म बनाने की सोचा, 24 जनवरी को सपरिवार यह फ़िल्म देखनी ही चाहिए#Panga #PangaTrailer
Link: https://t.co/n5G7P3Foxt
— Ada (@Ada40869676) December 23, 2019
Yeah kangana is the one who knows how to mesmerize the audience... I'm sure audience gonna love this film.... #PangaTrailer
— Aparna Das (@Aparna__Das) December 23, 2019
https://t.co/hVzqrZtMXj#PangaTrailer is heart touching and soulful. Super impressed by @Ashwinyiyer and @Kanganarnaut . Can see a great teamwork.. and such a positive vibe its giving.. 🥰🥰🥰
— Rahul Chandel (@peace008love) December 23, 2019
How sweet is kangana Ranaut, stays true to her character, performs well, says no to filmfare awards, wins national awards by her talent, this goes on and on the process#KanganaRanaut #PangaTrailer
— msd. (@DhoniRohith7) December 23, 2019
फिल्म के ट्रेलर पर फैन्स ने कंगना और वरुण धवन की टक्कर को लेकर भी बातें की हैं. एक यूजर ने कंगना और वरुण धवन की फिल्मों में होने जा रही टक्कर के बारे में लिखा कि अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म किसे मात देती है. बता दें कि वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी भी 24 जनवरी को ही रिलीज होने जा रही है और कंगना की फिल्म भी इसी दिन पर्दे पर रिलीज होनी है.