scorecardresearch
 

पंगा का मेकिंग वीडियो रिलीज, देखिए कैसे हुई थी फिल्म की शूटिंग

वीडियो में कंगना अपने डायलॉग्स रिहर्स करती, सेट पर एक्ट करती, डायरेक्टर्स और ऋचा चड्ढा से बातें करती और टीम के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
फिल्म पंगा की शूटिंग का एक सीन
फिल्म पंगा की शूटिंग का एक सीन

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म पंगा 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कंगना रनौत एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर वीडियो पहले ही रिलीज किया जा चुका है और अब मेकर्स ने फिल्म का एक मेकिंग वीडियो रिलीज किया है जिसमें कंगना रनौत फिल्म के अलग-अलग सीक्वेंस की शूटिंग करती नजर आ रही हैं.

वीडियो को टीम कंगना रनौत नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि पंगा के परिवार का सफर. कंगना रनौत, जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा. जब पूरा परिवार साथ हो तब पंगा लेने में कुछ अलग ही मजा आता है. पंगा के परिवार की कुछ अनदेखी झलकियां. वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है.

View this post on Instagram

Advertisement

Jab pura parivaar saath ho, tab #Panga lene mein kuch alag hi mazaa hai! The unseen side of the Panga family. @foxstarhindi @ashwinyiyertiwari @jassie.gill @therichachadha @neena_gupta @yagyabhasin @shankarehsaanloy #JavedAkhtar @saregama_official

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

वीडियो में कंगना अपने डायलॉग्स रिहर्स करती, सेट पर एक्ट करती, डायरेक्टर्स और ऋचा चड्ढा से बातें करती और टीम के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अश्वनी अय्यर तिवारी कर रही हैं और ये फिल्म वरुण धवन व श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांसर के साथ रिलीज होने जा रही है. दोनों ही फिल्मों की रिलीज 26 जनवरी से पहले रखी गई है.

क्या है कहानी

कंगना की फिल्म की बात करें तो फिल्म में वह एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो कभी भारतीय कबड्डी टीम के लिए खेला करती थीं, लेकिन आज वह जीवन में आगे बढ़ चुकी हैं. हालांकि वह आज भी अपनी जिंदगी से खुश नहीं हैं, वह अब भी अपने पुराने दिनों को याद करती हैं और वापस कबड्डी खेलना चाहती हैं. फिल्म की कहानी है उनकी इस खेल में वापसी को लेकर.

Advertisement
Advertisement