scorecardresearch
 

कंगना रनौत की पंगा का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर

बिलकुल फैमिली वाली फीलिंग देती इस तस्वीर के ऊपर लिखा है- जो सपने देखते हैं वो पंगा लेते हैं. अश्वनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन फॉक्स स्टार स्टूडियो के हाथ में है.

Advertisement
X
पंगा का पोस्टर
पंगा का पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत की अगली फिल्म पंगा का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसे ट्विटर पर साझा करते हुए फिल्म की स्टार कास्ट और बाकी जरूरी जानकारियां साझा की हैं. फिल्म के पोस्टर में कंगना रनौत एक छोटे बच्चे और नीना गुप्ता और जस्सी गिल के साथ बैठी नजर आ रही हैं.

बिलकुल फैमिली वाली फीलिंग देती इस तस्वीर के ऊपर लिखा है- जो सपने देखते हैं वो पंगा लेते हैं. अश्वनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन फॉक्स स्टार स्टूडियो के हाथ में है. पोस्टर में जस्सी गिल काफी अलग अवतार में नजर आ रहे है. इतना अलग कि पहली नजर में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. नीना गुप्ता को कूल दादी वाला लुक देने की कोशिश की गई है.

Advertisement

कब आएगा फिल्म का ट्रेलर?

फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद अब फैन्स को इसके ट्रेलर का इंतजार है. बता दें कि कंगना की इस फिल्म का ट्रेलर 23 दिसंबर को रिलीज होगा. जहां तक फिल्म के रिलीज होने की बात है तो इसके लिए फैन्स को थोड़ा सा इंतजार करना होगा. ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. यानी इसकी सीधी टक्कर वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी से होने वाली है.

कंगना की आने वाली फिल्मों में धाकड़ और थलाइवी भी शामिल हैं. थलाइवी जहां लगातार विवादों में बनी हुई है वहीं उनकी फिल्म धाकड़ का टीजर रिलीज होने के बाद से लेकर अब तक अन्य कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है. फिलहाल कंगना के फैन्स को उनकी एक फिल्म इस रिपब्लिक डे पर जरूर देखने को मिलने वाली है.

Advertisement
Advertisement