scorecardresearch
 

पीएम मोदी को लेकर किस बात पर इतना एक्साइटेड हो रहे हैं अर्जुन कपूर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बता रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेयर ग्रिल्स के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में देखने के लिए कितने उत्सुक हैं.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बता रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेयर ग्रिल्स के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में देखने के लिए कितने बेताब हैं. ये दरअसल एक रिएक्शन वीडियो है जिसमें अर्जुन शो का प्रोमो देखने के साथ-साथ उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

वीडियो की शुरुआत में अर्जुन कपूर बताते हैं कि वह उस प्रोमो वीडियो को देखने जा रहे हैं जिसके बारे में सारी दुनिया बात कर रही है और दुर्भाग्य से उन्होंने ये वीडियो मिस कर दिया. वीडियो देखने के दौरान अर्जुन कपूर काफी एक्साइडेड नजर आए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और उनके चरित्र के बिलकुल अनछुए पहलू को इस शो में देखना वाकई किस्मत की बात है.

View this post on Instagram

Advertisement

Got to hand it over to PM @narendramodi ji, as he ventures into the wilderness of India along with @beargrylls in #ManvsWild. Can’t wait to watch his new avatar on 12th Aug at 9 pm on @discoverychannelin. #PMModiOnDiscovery

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

वीडियो के कैप्शन में अर्जुन ने लिखा, "इसे पीएम नरेंद्र मोदीजी को देना चाहूंगा. क्योंकि वह भारत के जंगलों में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आने वाले हैं. उनके इस नए अवतार को देखने के लिए मुझसे इंतजार नहीं हो रहा. 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर." अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म संदीप और पिंकी फरार में नजर आएंगे.

इसके अलावा उनकी फिल्म पानीपत सबसे ज्यादा चर्चा में है. इस पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए अर्जुन कपूर ने अपनी फिजीक पर जमकर मेहनत की है. फिल्म में वह सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर कर रहे हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा संजय दत्त, कृति सेनन, जीनत अमान और नवाब शाह जैसे कलाकारों ने काम किया है.

Advertisement
Advertisement