scorecardresearch
 

पानीपत: अर्जुन कपूर की फिल्म में ऐसा है जीनत अमान का लुक

अर्जुन ने फिल्म के एक और सुपरस्टार से फैन्स को मिलवाया है जिनका फिल्म में अहम रोल होगा. ये और कोई नहीं बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जीनत अमान हैं.

Advertisement
X
जीनत अमान
जीनत अमान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म पानीपत का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. अब अर्जुन ने फिल्म के एक और सुपरस्टार से फैन्स को मिलवाया है जिनका फिल्म में अहम रोल होगा. ये और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जीनत अमान हैं. अर्जुन ने उनकी तस्वीर वाला पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म में उनका स्वागत किया.

अर्जुन ने जीनत अमान की सकीना बेगम वाले लुक की तस्वीर साझा की और लिखा, "सकीना बेगम - दोस्त कई बार वहां मिलते हैं जहां आपको उम्मीद भी नहीं होती." फिल्म में जीनत का लुक काफी इम्प्रेसिव है और जाहिर है कि इसने फिल्म के बारे में फैन्स का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया होगा.

View this post on Instagram

Sakina Begum - Friends can be found in the darkest of places. #PanipatLook #Panipat #Dec6 @duttsanjay @kritisanon #ZeenatAman #AshutoshGowariker @sunita.gowariker @rohit.shelatkar @sarkarshibasish @agppl @visionworldfilm @reliance.entertainment @zeemusiccompany

Advertisement

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

बता दें कि ये पहली बार है कि जब पानीपत की लड़ाई पर कोई फिल्म बनने जा रही है. फिल्म की कहानी जाहिर तौर पर वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, लेकिन कुछ फैन्स लीड एक्टर्स के लुक से खास प्रभावित नजर नहीं आए थे. संजय दत्त और अर्जुन कपूर का लुक सामने आने के बाद कुछ यूजर्स ने ट्रेलर को ट्रोल किया था.

क्या होंगे एक्टर्स के किरदार-

अर्जुन कपूर फिल्म में मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभाते नजर आएंगे और संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली के रोल में होंगे. फिल्म में कृति सेनन भी हैं जो कि पार्वती बाई की भूमिका निभा रही हैं और मोहनीष बहल ने बालाजी बाजी राव का रोल प्ले किया है.

Advertisement
Advertisement