scorecardresearch
 

पानीपत का नया गाना मन में शिवा रिलीज, पब्लिक ने ऐसे किया रिएक्ट

पानीपत के नए गाने मन में श‍िवा के बोल लिखे हैं जावेद अख्तर ने और इसे गाया है कुणाल गांजावाला, दिपांशी नागर और पद्मनाभ गायकवाड़ ने. गाने की कंपोजीशन अजय-अतुल ने की है और इसके मराठी लिरिक्स गुरु ताकहुर ने की है.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म पानीपत का गाना 'मन में शिवा' शनिवार को लॉन्च कर दिया गया. 3 मिनट 9 सेकंड के इस गाने का वीडियो जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. काफी कम वक्त में गाने को हजारों की तादाद में लोगों ने लाइक और शेयर किया है. गाने में अर्जुन कपूर और कृति सेनन काफी रॉयल अंदाज में नजर आ रहे हैं.

गाने के बोल लिखे हैं जावेद अख्तर ने और इसे गाया है कुनाल गांजावाला, दिपांशी नागर और पद्मनाभ गायकवाड़ ने. गाने की कंपोजीशन अजय-अतुल ने की है और इसके मराठी लिरिक्स गुरु ताकहुर ने की है. गाने पर पब्लिक का रिएक्शन पॉजिटिव है और लोगों को गाना पसंद आ रहा है. कमेंट बॉक्स में अधिकतर लोगों ने गाने की तारीफ की है.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "रीमिक्स और रीमेक की दौड़ में अजय-अतुल की इस ओरिजनल कंपोजीशन के लिए उन्हें बहुत सारी रिस्पेक्ट." गाने का वीडियो देख कर लग रहा है कि यह गाना फिल्म में लड़ाई के बाद जीत के जश्न का लग रहा है. हालांकि वास्तव में गाने की पोजिशनिंग क्या है ये फिल्म रिलीज होने के बाद ही साफ होगा.

कब रिलीज होगी फिल्म?

बात करें फिल्म पानीपत की तो फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सेनन, संजय दत्त, पद्मिनी कोल्हापुरी और जीनत अमान अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने और प्रोडक्शन सुनीता गोवारिकर-रोहित गोवारिकर ने किया है और ये फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी. हालांकि फिल्म को लेकर उतना अच्छा बज नहीं बन सका है लेकिन फिर भी देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये क्या कमाल कर पाती है.

Advertisement
Advertisement