फिल्म 'पानीपत' रिलीज होने से पहले ही विवादों से जुड़ गई है. पानीपत के ट्रेलर के बाद फिल्म पर अफगानिस्तान के लोगों के आपत्ति जताए जाने के मामले सामने आए हैं, लेकिन अब पाकिस्तान भी इस फिल्म को लेकर ऐतराज जता रहा है. अब पाकिस्तान सरकार के मंत्री ने फिल्म पानीपत को लेकर कहा है कि इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है.
विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने फिल्म 'पानीपत' पर सवाल उठाया है. रिलीज से पहले ही फवाद चौधरी ने कहा कि इसमें मुसलमान शासक को जालिम दिखाने के लिए इतिहास को तोड़ मरोड़ दिया गया है.
चौधरी ने ट्वीट में कहा, 'जब बेवकूफ लोग आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की विचारधारा के तहत इतिहास को फिर से लिखते हैं तो फिर उनसे हम ऐसे की ही उम्मीद कर सकते हैं. देखिए, आगे-आगे होता है क्या.'
When idiots try to rewrite history under RSS influence this is minimum one should expect, agay agay deikheiye hota hai kiya..... https://t.co/IecnORvomx
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) November 11, 2019
पूर्व राजदूत ने जताई चिंता
वहीं फिल्म के ट्रेलर के बाद भारत में अफगास्तिान के पूर्व राजदूत डॉ. शाइदा अब्दाली ने चिंता जताई. उन्होंने कहा, 'भारतीय फिल्में भारत-अफगानिस्तान संबंध को मजबूत करने में भूमिका निभाती रही हैं. मुझे उम्मीद है कि फिल्म पानीपत हमारे साझा इतिहास को ध्यान में रखकर बनाई गई होगी.'
Dear @duttsanjay Ji: Historically, the Indian cinema has been extremely instrumental in strengthening the Indo-Afghan ties - I very much hope that the film “Panipat” has kept that fact in mind while dealing with this important episode of our shared history! https://t.co/8HKLei2ce1
— Dr Shaida Abdali (@ShaidaAbdali) November 4, 2019
रिपोर्ट्स का कहना है कि अफगानिस्तान के लोगों का मानना है कि फिल्म में इतिहास को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. भारत में अफगानिस्तान के राजदूत ताहिर कादरी ने कहा है कि वे इस मामले में भारत सरकार के संपर्क में हैं और उन तक अफगानिस्तान के लोगों की चिंताओं को पहुंचा दिया गया है.
बता दें कि डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' अफगानिस्तान के बादशाह अहमद शाह अब्दाली और मराठाओं के बीच पानीपत में हुई जंग पर आधारित है. इस फिल्म में अब्दाली की भूमिका संजय दत्त निभा रहे हैं जबकि मराठा सरदार सदाशिव राव भाऊ की भूमिका अर्जुन कपूर अदा कर रहे हैं. फिल्म पानीपत 6 दिसंबर को रिलीज होगी.
(आईएएनएस से इनपुट)