scorecardresearch
 

'पानीपत' पर नहीं थम रहा विवाद, डायलॉग को लेकर निर्माताओं को नोटिस

ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म पानीपत काफी सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म को लेकर कई लोग विरोध भी जता रहे हैं. वहीं अब फिल्म एक नए विवाद में घिरती नजर आ रही है. जिसके चलते फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भी जारी किया जा चुका है.

Advertisement
X
फिल्म पानीपत का एक सीन
फिल्म पानीपत का एक सीन

Advertisement

ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म पानीपत काफी सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म को लेकर कई लोग विरोध भी जता रहे हैं. वहीं अब फिल्म एक नए विवाद में घिरती नजर आ रही है. जिसके चलते फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भी जारी किया जा चुका है.

पेशवा बाजीराव के वंशज ने दावा किया है कि आशुतोष गोवारिकर की आने वाली फिल्म 'पानीपत' में महान मराठा सेनापति और उनकी दूसरी पत्नी मस्तानी को अपमानजनक तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वह फिल्म के खिलाफ अदालत का रुख करेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल में रहने वाले पेशवा बाजीराव की आठवीं पीढ़ी के वंशज नवाबजादा शादाब अली बहादुर ने फिल्म के निर्माता सुनीता गोवारिकर और रोहित शेलताकर और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को एक खास डायलॉग पर नोटिस दिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Sadashiv Rao Bhau vs Ahmad Shah Abdali. Witness the epic battle on 6th December, #Panipat. @duttsanjay @arjunkapoor #AshutoshGowariker @sunita.gowariker @rohit.shelatkar @sarkarshibasish @agppl @visionworldfilm @reliance.entertainment @zeemusiccompany

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

फिल्म के जारी हुए ट्रेलर में पार्वती बाई के रूप में अभिनेत्री कृति सेनन यह डायलॉग बोलती दिखाई देती हैं. इसमें वह कहती हैं, 'मैंने सुना है पेशवा जब अकेले मुहिम पर जाते हैं, तो एक मस्तानी के साथ लौटते हैं.' उनके वंशज को लगता है कि इस डायलॉग से मस्तानी और पेशवा बाजीराव का अपमान किया गया है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें कि पानीपत में हुई तीसरी लड़ाई की कहानी फिल्म 'पानीपत' में दिखाई गई है. यह लड़ाई 1761 में मराठा और अफगान विजेता अहमद शाह अब्दाली के बीच हुई थी. 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त ने काम किया है.

(आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement