फिल्म एक्टर शाहिद कपूर की बहन सना भी अब एक्टिंग करेंगी. सना ने न्यू यॉर्क के ली स्ट्रॉसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से पढ़ाई की है. सना फिल्म क्वीन बनाने वाले डायरेक्टर विकास बहल की अगली फिल्म शानदार में नजर आएंगी. इस फिल्म में लीड रोल में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट हैं.
सना आलिया की छोटी बहन बनेंगी. इस फिल्म में सना के पिता नामचीन एक्टर पंकज कपूर भी होंगे. पंकज सना और आलिया के पिता का रोल करेंगे. गौरतलब है कि पंकज कपूर पहली बार बेटे शाहिद के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. हालांकि वह शाहिद को बतौर डायरेक्टर फिल्म मौसम में काम करते देख चुके हैं.
अगर बात करें शानदार की कहानी की तो यह डेस्टिनेशन वेडिंग की थीम पर आधारित है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लंदन में होगी.