बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी उन कलाकारों में से हैं जिनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है. पंकज बहुत डाउन टु अर्थ हैं और वो एक-एक कदम चलकर उस मुकाम पर वहां पहुंचे हैं जहां वो आज खड़े हैं. पंकज ने जाहिर तौर पर अपने करियर में काफी मेहनत की है और उनके स्ट्रगल का एक पुराना किस्सा उन्होंने हाल ही में एक समाचार पत्र के साथ इंटरव्यू में साझा किया.
हाल ही में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के 8 साल पूरे हुए हैं. इस फिल्म में पंकज ने सुल्तान का किरदार निभाया था. एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म के लिए सुल्तान के किरदार का ऑडिशन तकरीबन 8 से 9 घंटे तक चला था और इसमें उन्होंने 10 से 12 सीन किए थे. उनके द्वारा किए गए सभी सीन्स को फिल्म में शामिल किया गया था.
View this post on Instagram
पंकज ने बताया कि इस फिल्म का ऑडिशन देने के दौरान वह बीमार थे और उन्होंने पैरासीटामोल खाकर इस फिल्म का ऑडिशन दिया था. उनका ऑडिशन दोपहर 12 बजे से शुरु हुआ था और पंकज रात के 8-9 बजे तक ये ऑडिशन देते रहे थे. उन्होंने बताया कि अंत में पंकज त्रिपाठी ने ग्रीन लेंस लगाकर उनका इंटरव्यू लिया था जिसके बाद उन्हें फाइनली सिलेक्ट कर लिया गया था.
OTT पर महिलाएं कितनी कामयाब, फिल्मों में कैसा है एक्ट्रेसेज का हाल?
अनुष्का ने क्यों नहीं किया बुलबुल में काम? इन 2 फिल्मों को बताया वजह
नहीं की थी कोई तैयारी
पंकज त्रिपाठी ने ये भी बताया कि इस किरदार के लिए उन्होंने कोई खास तैयारी नहीं की थी. पंकज ने फ्लाइट पकड़ी और सीधा लोकेशन पर पहुंच गए. उनका मानना है कि उन्होंने ऐसा गुरूर में नहीं किया था. बल्कि वह तकरीबन 22 साल थिएटर और रंगमंच को दे चुके हैं जिसके बाद उन्हें किरदार की नब्ज पकड़ने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है.