scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप 83 के पीआर मैनेजर मान स‍िंह से मिलकर भावुक हुए पंकज त्रिपाठी

फिल्म 83 में पीआर, मान सिंह का किरदार निभा रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि किरदार की तैयारी के चलते उन्होंने 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के प्रबंधक रहे मान स‍िंह से मुलाकात की. खेल के लिए उनका जुनून आज भी कायम है, जिसे देख पंकज काफी प्रेरित भी हुए.

Advertisement
X
 पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी

Advertisement

फिल्म '83' में पीआर, मान सिंह का किरदार निभा रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि किरदार की तैयारी के चलते उन्होंने 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के प्रबंधक रहे मान स‍िंह से मुलाकात की. खेल के लिए उनका जुनून आज भी कायम है, जिसे देख पंकज काफी प्रेरित भी हुए.

पंकज ने कहा, "पीआर मान सिंह से मिलने का अनुभव काफी बेहतरीन रहा. आज भी क्रिकेट के खेल के प्रति उनका अगाध प्रेम और जुनून है. वह एक बहुत अनुशासित व्यक्ति हैं. हैदराबाद में अपने घर में उन्होंने क्रिकेट की यादों के साथ एक विशाल संग्रहालय बनाया है. हमने उनके निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़े कई विषयों पर बात की और कई बार उनकी कहानियों और जिंदगी के सफर को सुनने के दौरान मैं भावुक हो गया. "

Advertisement

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर ने कहा कि मान सिंह के किरदार को चित्रित करने के लिए मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा, उनके विचारों को दिखांउगा.

शूट‍िंग के दौरान जख्मी हुए थे पंकज त्र‍िपाठी

बीते द‍िनों फिल्म 83 की शूटिंग के दौरान पंकज त्रिपाठी बाइक चलाने के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए थे. एक्सिडेंट में पंकज की पसलियों में भी गंभीर चोट आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो पंकज त्रिपाठी ने फिल्म 83 में शूटिंग खत्म करने के बाद फैमिली के साथ स्कॉटलैंड में हॉलिडे प्लान किया था. वेकेशन पर जाने से एक दिन पहले ही पंकज का एक्सिडेंट हो गया. पंकज के शॉल्डर पर चोट आई, जिसके लिए उन्होंने दवाई भी ली. लेकिन फैमिली के साथ स्कॉटलैंड जानें की खुशी में पंकज ने अपनी चोट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और वेकेशन पर जाने के बाद पंकज को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई.

तबीयत बिगड़ने पर जब पंकज ने डॉक्टर्स को दिखाया तो उन्हें पता चला कि उनकी तीन पसलियां फ्रैक्चर हो चुकी हैं. चोट के बारे में पंकज ने कहा, "मैं अपनी सेहत का ख्याल रख रहा हूं. मैं वेट लिफ्टिंग नहीं कर रहा हूं. चलने फिरने में भी काफा एहतियात कर रहा हूं, ताकि पसलियों पर ज्यादा स्ट्रेस नहीं पड़े. मैं अपनी सेहत का पूरा ख्याल रख रहा हूं."

Advertisement

फिलहाल पंकज त्रिपाठी लंदन में '83' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत की सच्ची घटना पर आधारित है, उस दौरान टीम के कैप्टन कपिल देव थे.

Advertisement
Advertisement