scorecardresearch
 

सैक्रेड गेम्स 2: तो ओशो रजनीश के जीवन से प्रेरित है पंकज त्रिपाठी का रोल

पिछली बार सैक्रेड गेम्स के सीजन 1 में भी पंकज त्रिपाठी मौजूद थे, लेकिन सीरीज में उनकी भूमिका ज्यादा बड़ी नहीं थी. वहीं इस बार ट्रेलर को देखते हुए पंकज के फैंस को उम्मीद है कि उन्हें अच्छा स्पेस दिया गया है.

Advertisement
X
सैक्रेड गेम्स सीजन 2 में पंकज त्रिपाठी
सैक्रेड गेम्स सीजन 2 में पंकज त्रिपाठी

Advertisement

भारत में नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चि‍त वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स जल्द ही अपना सीजन 2 लेकर आ रही है. हाल ही में रिलीज सीरीज के ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. इस एक्साइटमेंट की एक और वजह यह भी है कि इस बार सीरीज में पंकज त्रिपाठी का गुरुजी वाला लुक उनके फैंस के लिए बिल्कुल नया एक्सपीरियंस लेकर आ रहा है.

पिछली बार सैक्रेड गेम्स के सीजन 1 में भी पंकज त्रिपाठी मौजूद थे, लेकिन सीरीज में उनकी भूमिका ज्यादा बड़ी नहीं थी. वहीं इस बार ट्रेलर को देखते हुए पंकज के फैंस को उम्मीद है कि उन्हें अच्छा स्पेस दिया गया है. सीजन 2 में पंकज के गुरुजी वाले लुक ने लोगों को सरप्राइज कर दिया है.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक पंकज रोल जाने-माने आध्यात्मिक गुरु ओशो से प्रेरित है. भगवान आचार्य रजनीश के नाम से मशहूर ओशो एक आध्यात्म‍िक गुरु थे. वे भारत के दार्शनिक गुरु थे और दुनियाभर में अपने विचार प्रसारित कर बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल की थी. हालांकि उनका जीवन काफी विवादित भी रहा.

Advertisement

View this post on Instagram

Iss bar sirf Kailashpada nahin, poora sheher jalega.

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

बेहद विवादास्पद जीवन की वजह से भारत सहित कई देशों ने एक समय ओशो पर बैन भी लगा दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज में ओशो के जीवन के तरीकों और प्रथाओं के कई संदर्भ हैं, जिसे सैक्रेड गेम्स 2 में गुरुजी की भूमिका के रूप में पंकज त्रिपाठी दिखाएंगे.

यह सीरीज 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. इसके पिछले सीजन को दर्शकों ने सराहा था. उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी सीरीज मनोरंजन से भरपूर होगी. बता दें कि इस बार सीरीज में कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement