पंकज त्रिपाठी पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बना चुके हैं. वे फिलहाल अपनी फिल्म गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल के चलते चर्चा में हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने जाह्ववी कपूर के पिता का किरदार निभाया है. पंकज को अपने कैरेक्टर के लिए काफी तारीफें भी मिल रही हैं. हाल ही में पंकज ने अपने रिटायरमेंट प्लान्स के बारे में भी बात की है.
गुंजन सक्सेना के पिता जैसे लोगों की आज भी समाज को है जरूरत: पंकज
पंकज ने कहा कि मेरा सपना है कि मैं अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी भी बेहतर कर पाऊं. इसके अलावा मैं एक्टिंग से रिटायर होने के बाद खेती करने की चाह रखता हूं. अपने किरदार अनूप सक्सेना के बारे में बात करते हुए पंकज ने कहा कि 80 और 90 के दौर में जब पितृसत्ता इतनी मजबूत हुआ करती थी, उस दौर में एक पिता के विचार इतने प्रोग्रेसिव थे, ये सोचकर ही काफी खुशी होती है. आज के दौर में भी हमें ऐसे प्रोग्रेसिव लोगों की जरूरत है. मेरे लिए इस फिल्म से यही सीख थी कि हमारे देश में गुंजन सक्सेना जैसी लड़कियां हैं जो अपने मन में उड़ने के सपने पाले हुए हैं और अपनी कड़ी मेहनत और सपोर्ट के सहारे इन सपनों को पूरा भी करती हैं.
View this post on Instagram
फिल्म की लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने के अनुभव पर बात करते हुए कहा था कि जब आप किसी ऐसे कलाकार के साथ काम कर रहे होते हैं जो अपने काम के प्रति इतने डेडिकेटेड हैं और काफी वरिष्ठ एक्टर हैं तो जाहिर है आप थोड़ा सा नर्वस होते हैं, लेकिन जब मुझे एहसास हुआ कि मैं उनके सामने गलतियां कर सकती हूं तो मैं काफी कंफर्टेबल हो गई थी. उन्होंने हर एक्टर के लिए सेट पर काफी कंफर्टेबल माहौल बनाने में मदद की.