scorecardresearch
 

पंकज त्रिपाठी ने किया कंगना रनौत की पंगा से वॉक आउट, सामने आई वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत स्टारर फिल्म पंगा के बारे में खबर है कि इसमें अहम भूमिका निभा रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने फिल्म से वॉकआउट कर लिया है.

Advertisement
X
पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत स्टारर फिल्म पंगा के बारे में खबर है कि इसमें अहम भूमिका निभा रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने फिल्म से वॉकआउट कर लिया है. पंकज जिस भी फिल्म में होते हैं भले ही वो फिल्म हिट हो या फ्लॉप लेकिन एक बात की तसल्ली जरूर होती है कि पंकज अपने किरदार को बहुत मन से करते हैं. उनके काम की हमेशा प्रशंसा होती रही है और फिल्म से उनका बाहर होना जाहिर तौर पर मेकर्स के लिए एक बड़ा नुकसान है.

अश्वनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बन रही कंगना रनौत स्टारर फिल्म पंगा एक कबड्डी प्लेयर के कमबैक की कहानी है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी का होना तय माना जा रहा था लेकिन अब डेट्स की कमी के चलते पंकज के पास इस फिल्म से वॉकआउट करने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक पंगा के निर्देशक अश्वनी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि पंकज रोल के लिए हामी भर चुके थे और उन्हें फरवरी से शूटिंग जॉइन करनी थी. लेकिन वह इस वक्त कागज़, मिर्जापुर 2, मिमी, 83, लूडो और करगिल गर्ल जैसी फिल्मों के काम से इतनी बुरी तरह घिरे हुए हैं कि उनके पास डेट्स बची नहीं है. यही वजह है कि उन्हें फिल्म से वॉकआउट करना पड़ा है.

View this post on Instagram

#Panga ki kahaani aap sab se judi hai. Watch #PangaTrailer kyonki jo sapne dekhte hain woh #Panga lete hain. . . . . . . #PangaStories #KanganaRanaut @foxstarhindi @ashwinyiyertiwari @jassie.gill @therichachadha @neena_gupta @yagyabhasin @mehrotranikhil @shankarehsaanloy #JavedAkhtar @saregama_official

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

क्या है पंगा की कहानी

अब देखना ये है कि पंकज त्रिपाठी के रिप्लेसमेंट के तौर पर मेकर्स पंगा में किसे लेकर आते हैं. बता दें कि पंगा का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिएक्शन मिला है. फिल्म की कहानी एक कबड्डी प्लेयर के बारे में है जो शादी करके जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है लेकिन अपने उन दिनों को वह भुला नहीं पा रही है जब वह भारतीय वुमेन्स कबड्डी टीम के लिए खेला करती थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement