scorecardresearch
 

राजनीति में आना चाहते हैं पंकज त्रिपाठी, बताया क्यों?

एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी से पॉलिटिक्स में आने पर सवाल किया गया. इसके बाद पंकज त्रिपाठी ने राजनीति में आने की अपनी इच्छा को जाहिर किया. जानें उन्होंने क्या कहा.

Advertisement
X
पंकज त्रिपाठी (इंस्टाग्राम)
पंकज त्रिपाठी (इंस्टाग्राम)

Advertisement

वर्सेटाइल एक्टर पंकज त्रिपाठी का एक्टिंग में कोई सानी नहीं है. पिछले महीने उनकी कॉमेडी-रोमांटिक मूवी लुका छुपी रिलीज हुई थी. इन दिनों लोकसभा चुनाव के सियासी माहौल में कई बॉलीवुड सितारे राजनीति में एंट्री कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी से भी राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया. इसके बाद पंकज त्रिपाठी ने राजनीति में आने की अपनी इच्छा को जाहिर किया.

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वे राजनीति में आने के इच्छुक हैं. लेकिन अभी वे अपनी इस रुचि को एक्सपलोर नहीं करना चाहते. बकौल पंकज त्रिपाठी, ''राजनीति करने के लिए मेरे पास समय है. मुझे लगता है कि सिर्फ एक अच्छा पढ़ा लिखा, सभी बातों को जानने वाला शख्स ही महान नेता बन सकता है और राष्ट्र की प्रगति में मदद कर सकता है.''

Advertisement

View this post on Instagram

ज़िन्दगी में दो रास्ते होते है। एक बहती धारा के साथ बहना और दूसरा धाराओं के साथ पंगा लेना और अपने रास्ते खुद बनाना। गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद मुझे बहुत ऑफर आए। उन सभी फिल्मों में मेरे हाथ मे बंदूक ही होते। लेकिन अश्विनी अय्यर जी ने मुझे पंगा लेने वाला रास्ता दिखाया। बंदूक के ठीक बाद मेरे हाथ मे चोक और डस्टर था। फ़िल्म थी नील बट्टे सन्नाटा। एक कलाकार के तौर पर अलग अलग चरित्र पर काम करना चुनौती के साथ रोमांचक भी होता है। ये मेरे लिए कलाकार के तौर पर नए रास्ते खोलने वाला था। ये पंगा था। बंदूक वाले सुल्तान कुरैशी के इमेज से पंगा। अश्विनी के साथ मिलकर हमने अगला पंगा लिया एक खुले पंख वाली बेटी के पिता के रूप में। बिट्टी के पिता नरोत्तम मिश्रा के रूप में। इस बार पंगा था एक रूढ़िवादी समाज के खिलाफ। हँसते, हंसाते बेटियों के परों को खोलना सीखाती थी ये फ़िल्म। बरेली की बर्फी थी ये। अश्विनी के साथ काम करना हमेशा से एक कलाकार के तौर पर नई उम्मीदों, नए दरवाजों को खोलने जैसा है। आप स्वयं को और बेहतर तौर पे एक्सप्लोर करते हो। आप खुद से और खुद के बनाए सीमाओं से लेते हो पंगा। उनके हर फिल्म में काम करना मेरे लिए मेरा खुद से किया हुआ एक अदृश्य करार है। और मेरा हमेशा से मानना रहा है कि जब आप एक परिवार की तरह होते हैं तो हर काम संतुष्टि देता है। और जब आपका परिवार आपके साथ होता है तो जी ज़िंदगी से पंगा लेना आसान हो जाता है। इस बार हम ले रहे हैं पंगा सीधा पंगा से। हमारी अगली फिल्म 'पंगा' के रूप में। शुभकामनाएं पूरी 'पंगा' टीम को।

Advertisement

A post shared by actor pankaj tripathi (@pankajtri3fanclub) on

'पंकज त्रिपाठी ने कहा, "मैं बहुत सारी किताबें पढ़ता हूं और एक निश्चित विचारधारा में यकीन करता हूं. मुझे लगता है कि पढ़ना और ट्रैवल करना हमें ना सिर्फ अच्छा एक्टर बनाता है, बल्कि हमारी सोच के दायरे को बढ़ाता है और दिमाग खोलता है. यह वास्तव में हमें एक अच्छा इंसान बनने में मदद करता है.''

View this post on Instagram

महाभारत में एक प्रसंग आता है जिसमे पांडव अपने साथ कृष्ण की सेना से बढ़कर श्रीकृष्ण को चुनते हैं। मानते हैं कि जहां कृष्ण हो जीत, विश्वास, ज्ञान अपने आप आएगी। संजय भैया हमारे लिए वही स्थान रखते हैं। गुरु हैं। आज 3 बजे संजय भैया और हमारी फ़िल्म 'अंग्रेजी में कहते हैं' का ट्रेलर लॉन्च हो रहा है। आप भी इस ट्रेलर का हिस्सा बनिए। अपना प्यार और अपनी राय जरूर दें। चलिए आज ट्रेलर हिंदी में देखते है और अंग्रेजी में कहते हैं। #actors #actorslife @imsanjaimishra #myfav

A post shared by actor pankaj tripathi (@pankajtri3fanclub) on

View this post on Instagram

'बिहार सम्मान' से पुरस्कृत होकर अभीभूत हूँ। ये पुरस्कार उन समस्त ग्रामीण युवाओं को समर्पित है जो संसाधनों के कमी के बावजूद आसमां छूने के ख्वाब देखते है। मेरी जन्मभूमि बिहार के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी और मेरी कर्मभूमि महाराष्ट्र के युवा हृदय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी का हृदय से धन्यवाद। Pankaj Tripathi Devendra Fadnavis Sushil Kumar Modi

Advertisement

A post shared by actor pankaj tripathi (@pankajtri3fanclub) on

पंकज त्रिपाठी ने कई हिट फिल्मों में असरदार भूमिका निभाई है. इनमें स्त्री, गैंग्स ऑफ वासेपुर, बरेली की बर्फी, न्यूटन, मसान, फुकरे, निल बट्टे सन्नाटा, लुका छुपी आदि शामिल हैं. पिछले साल आई पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर काफी चर्चा में रही. इसमें उन्होंने कालीन भैया का रोल किया था. जल्द ही मिर्जापुर का सीजन 2 आने वाला है.

Advertisement
Advertisement