scorecardresearch
 

क्या ये रिश्ता... छोड़ रही हैं पंखुड़ी अवस्थी? एक्ट्रेस ने बताया सच

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो है. नई रिपोर्ट्स से फैन्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये रिश्ता शो में वेदिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी इस शो को अलविदा कहने वाली हैं.

Advertisement
X
पंखुड़ी अवस्थी
पंखुड़ी अवस्थी

Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो है. बीते 10 सालों से ये शो दर्शकों के सबसे पसंदीदा शोज की लिस्ट में लगातार अपनी जगह बनाए हुए है. लेकिन नई रिपोर्ट्स से फैन्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये रिश्ता शो में वेदिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी इस शो को अलविदा कहने वाली हैं.

क्या शो छोड़ रही हैं पंखुड़ी?

सूत्रों के हवाले से छपी स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये रिश्ता शो में कार्तिक की पत्नी का रोल प्ले कर रही एक्ट्रेस पंखुड़ी शो छोड़ रही हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पंखुड़ी ने अपनी अपकमिंग फिल्म को दिए गए कमिटमेंट्स की वजह से शो छोड़ने का फैसला किया है. दरअसल, पंखुड़ी ने फिल्म साइन की है. फिल्म में काम करने की वजह से उन्हें ये रिश्ता शो के लिए शूटिंग करने का समय नहीं मिल पा रहा है. अपने बिजी शेड्यूल और फिल्म को दिए कमिटमेंट्स के चलते पंखुड़ी ने शो छोड़ने का फैसला किया है. 

Advertisement

ये रिश्ता शो छोड़ने के बारे में जब पंखुड़ी से पूछा गया तो उन्होंने शो छोड़ने की बात से साफ इंकार कर दिया. पंखुड़ी ने कहा- नहीं, मैं शो नहीं छोड़ रही हूं. हां मैंने फिल्म साइन की है और मैंने फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. लेकिन मैं दोनों चीजों को मैनेज कर रही हूं. इसलिए फिलहाल तो मैं शो नहीं छोड़ रही हूं.

बॉलीवुड से खेल तक, बच्चन परिवार की दिवाली पार्टी में पहुंचे ये सितारे

View this post on Instagram

Happy Diwali!

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuri313) on

इस फिल्म में काम रही हैं पंखुड़ी?

बता दें कि पंखुड़ी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में काम कर रही हैं. ये मूवी साल 2017 में आई फिल्म शुभ मंगल सावधान का सीक्वल होगी.

ये रिश्ता शो की बात करें तो इन दिनों शो में कार्तिक और नायरा के बेटे कायरव पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है. करंट प्लॉट में दिखाया जा रहा है कि कायरव अपने पापा कार्तिक से नफरत करने लगा है. वहीं, दूसरी ओर कार्तिक की दूसरी पत्नी वेदिका अपने पहले पति के आने से काफी डरी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement