वॉयस ऑफ इंडिया के एक कंटेस्टेंट को किस करने के मामले में सिंगर पपॉन पर सुप्रीम कोर्ट की वकील रुना भुइयां ने शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद कंटेस्टेंट के पिता ने बयान जारी कर पपॉन का सपोर्ट किया है.
बच्ची के पिता ने बयान दिया है कि पपॉन मेरी बच्ची के मेंटर और गार्जियन हैं. पपॉन उसके करियर को बेहतर बनाने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं. सामने आए वीडियो में शो हुई चीजें जान बूझकर नहीं की गई हैं. इसलिए वीडियो को ज्यादा न फैलाएं.
पपॉन ही नहीं इन सिंगर्स पर भी लगे थे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप
&TV ने भी बयान जारी कर कहा- हम हमारे शोज में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट की सुरक्षा और बेहतरी का हमेशा ख्याल रखते हैं. हमने NCPCR के दिशा-निर्देशों का हमेशा ध्यान रखा है और हमारे प्रोडक्शन हाउस Essel Vision Productions Limited ने NCPCR और दूसरे कानूनों के तहत सभी उपायों का ध्यान रखा है. हम कंटेस्टेंट्स के टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म देने में विश्वास रखते हैं. एक जिम्मेदार चैनल के तहत, इस घटना से प्रभावित हुए सभी पार्टियों को हम अपना सपोर्ट देते हैं. ऐसी परिस्थिती में हम उनके साथ खड़े रहेंगे.
एक और एक ग्यारह: पपॉन पर यौन उत्पीड़न का लगा आरोप
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर सिंगर पपॉन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो वॉयस ऑफ इंडिया के एक कंटेस्टेंट को किस करते नजर आ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट की एक वकील ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स को सिंगर के इस हरकत के खिलाफ लेटर लिखा है. POCSO एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है. इस लेटर में वकील रूना भूइयां ने शिकायत करते हुए लिखा है कि मैं हैरान हूं कि सिंगर पपॉन महांता ने होली का रंग लगाते हुए एक बच्ची को गलत तरीके से किस कर लिया. मैं वीडियो देखा है, पूरे देश से कई नाबालिग बच्चे इस शो में भाग ले रहे हैं. मैं बच्चों की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर परेशान हूं.
वहीं दूसरी तरफ पपॉन के एक फैनपेज क्लब ने 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. इस फैनक्लब के मुताबिक सिंगर की प्रसिद्धि को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है.