scorecardresearch
 

मुझसे शादी करोगे में आकांक्षा के नाम का टैटू हटवाएंगे पारस छाबड़ा?

पारस छाबड़ा ने ये कहा कि वे अपना टैटू शो मुझसे शादी करोगो में ही मॉडिफाई कराएंगे. उनका कहना है कि ये सबकुछ नेशनल टेलिविजन पर ही शुरू हुआ था और नेशनल टीवी पर ही खत्म होगा.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा और आकांक्षा पुरी
पारस छाबड़ा और आकांक्षा पुरी

Advertisement

पारस छाबड़ा और आकांक्षा पुरी अपने रिलेशन और ब्रेकअप को लेकर लंबे वक्त से चर्चा में बने हुए हैं. आकांक्षा पुरी ने अपने हाथ पर बने पारस के नाम के टैटू को मॉडिफाई करा लिया गया है. लेकिन पारस छाबड़ा ने अभी तक ऐसा नहीं किया है. अब पारस ने टैटू मॉडिफाई क्यों नहीं कराया है उसका कारण सामने आ गया है.

कब टैटू हटाएंगे पारस?

अब स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में पारस ने बताया, "जब से मैं बिग बॉस 13 से बाहर आया हूं, मैं इस टैटू को मॉडिफाई करवाना चाहता हूं, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे समय नहीं मिल रहा है क्योंकि मैं मुझसे शादी करोगी की शूटिंग में बिजी हूं. मुझे मेरे फिजिक पर काम करने का समय भी नहीं मिल रहा है."

खतरों के खिलाड़ी 10: शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे सिद्धार्थ शुक्ला? ऐसी हैं चर्चा

Advertisement

साउथ के इस सुपरस्टार को दो फिल्मों के लिए मिली 130 करोड़ रुपये की फीस

''लेकिन अब, मैंने फैसला किया है कि मैं मुझसे शादी करोगी के निर्माताओं से बात करूंगा कि वे मुझे अपना टैटू मॉडिफाई कराने की अनुमति दें. और मुझे यकीन है कि वे इसके लिए सहमत होंगे. ये टैटू से जुड़ी हुई सारी चीजें नेशनल टेलीविजन पर शुरू हुई हैं, इसलिए ये बेहतर है कि ये वहीं पर समाप्त हो. "

बता दें कि पारस जब बिग बॉस 13 में आए थे तो उनका आकांक्षा पुरी संग रिलेशनशिप काफी हाईलाइट हुआ था. शो में पारस ने आकांक्षा के नाम के टैटू का भी जिक्र किया था. लेकिन शो के खत्म होते-होते तक पारस और आकांक्षा का रिश्ता खत्म हो गया. अब दोनों अलग हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement