scorecardresearch
 

डिजाइनर्स पर भड़के पारस छाबड़ा, आरोपों को बताया सस्ती पब्लिसिटी पाने का तरीका

डिजाइनर्स के इन आरोपों पर पारस छाबड़ा के प्रवक्ता ने एक ऑफिशियल बयान जारी किया है. जिसके मुताबिक पारस को डिजाइनर्स को किसी भी तरह के पैसे नहीं देने हैं.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा
पारस छाबड़ा

Advertisement

बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद भी पारस छाबड़ा खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन बिग बॉस से जुड़े विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. बिग बॉस के दौरान पारस की डिजाइनर्स रहीं दो लड़कियों का आरोप है पारस ने उन्हें 3 महीनों की पेमेंट नहीं की है. ये भी कहा कि पारस ने उनके दिए डिजाइनर कपड़े और जूते कुछ खराब किए तो कुछ खो दिए.

डिजाइनर्स के इन आरोपों पर पारस के प्रवक्ता ने एक ऑफिशियल बयान जारी किया है. जिसके मुताबिक पारस को डिजाइनर्स को किसी भी तरह के पैसे नहीं देने हैं. बयान में लिखा है- स्टाइलिस्ट के सभी आरोप बेबुनियाद हैं, ये सब सस्ती पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है. वे जो भी कर रही हैं वो बेहूदा है.

View this post on Instagram

Advertisement

I am on a journey where there is NO TURNING BACK Photo edit @kellansworld #ParasChabbra #actor #TV #biggboss #biggboss13 #mujhseshaadikaroge #ColorsTv #Style #mensfashion #fitness #casual

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

डिजाइनर ने लगाया कपड़े खराब करने का आरोप, पारस ने दी सफाई

आगे लिखा है- उन्होंने पारस छाबड़ा से क्रेडिट लिया. पारस के साथ ये कोलेबोरेशन था. उन्हें इसकी वैल्यू करनी चाहिए. उन्होंने पारस को बार्टर डील के लिए अप्रोच किया था. पारस को उनके कोई पैसे नहीं चुकाने हैं. कोलेबोरेशन का मतलब है कि किसी तरह का फाइनेंस इवॉल्व नहीं होगा, ना ही उसका दावा किया जा सकता है.

द कपिल शर्मा शो पर भी कोरोना का कहर, कैंसिल करनी पड़ी शूटिंग

पारस ने सफाई में क्या कहा था?

इससे पहले पारस ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा- मैं जब बिग बॉस में जाने वाला था तब ये स्टाइलिस्ट मेरे पास आई थी और उसने कहा था कि मैं फ्री में आपकी स्टाइलिंग करूंगी. उस स्टालिस्ट को अपनी प्रोफाइल बनानी थी. ये हमेशा से एक बार्टर डील थी. मेरी तरफ से अकांक्षा ने उन दो स्टाइलिस्ट को 1 लाख रुपये दिए थे. अगर मैं बाहर होता तो ये फीस कभी नहीं देता क्योंकि ये एक फ्री डील थी. अब मैं अंकाक्षा को उनके 1 लाख रुपये वापस करूंगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement