scorecardresearch
 

पारस ने हटाया Ex गर्लफ्रेंड आकांक्षा का टैटू, कलाई पर बनवाई बिग बॉस की आंख

पारस के आकांक्षा के नाम की जगह नया टैटू बनवाया है. पारस ने टैटू बनवाते वक्त का वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. जहां आकांक्षा का नाम लिखा था उसे हटवाकर पारस ने बड़ी सी आंख बनवाई है. जो बिग बॉस की आंख की ही तरह है.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा
पारस छाबड़ा

Advertisement

टीवी एक्टर पारस छाबड़ा लंबे वक्त से एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के नाम का टैटू हटवाना चाहते थे. पहले तो वे बिग बॉस हाउस में थे. शो से निकलने के बाद वे बिजी हो गए थे. फिर लॉकडाउन लग गया था. अब जाकर आखिरकार पारस छाबड़ा ने आकांक्षा का टैटू अपने हाथ से हटवा दिया है.

पारस ने हटवाया एक्स गर्लफ्रेंड का टैटू

पारस के आकांक्षा के नाम की जगह अब बिग बॉस की आंख बनवाई है. पारस ने टैटू बनवाते वक्त का वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. जहां आकांक्षा का नाम लिखा था उसे हटवाकर पारस ने बड़ी सी आंख बनवाई है. जो बिग बॉस की आंख की ही तरह है. इस वीडियो को शेयर करते हुए पारस ने कैप्शन में लिखा- बिग बॉस ने मेरी आंख खोल दी. पारस का ये टैटू काफी यूनीक है. फैंस को एक्टर का ये नया टैटू काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Bigg boss ne meri aankh khol di 👁 #biggboss #abrakadabraparaschhabra #paraschhabra

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

पारस और आकांक्षा पहले रिलेशनशिप में थे. लेकिन धीरे धीरे उनका रिश्ता तनाव से गुजरने लगा. बिग बॉस में जाने से पहले भी पारस और आकांक्षा के रिश्ते में मनमुटाव चल रहा था. लेकिन पारस शो पर जाने से पहले ब्रेकअप नहीं करना चाहते थे. बाद में घर में उनकी माहिरा शर्मा से नजदीकियां बढ़ने लगीं और पारस ने आकांक्षा के खिलाफ बयानबाजी करनी शुरू कर दी. इसके बाद से पारस और आकांक्षा का रिश्ता खराब होने लगा.

सुशांत की मौत के बाद साहिल खान का खुलासा, मुझे भी फिल्मों से निकलवाया गया

सुशांत की तरह डिप्रेशन में था ये 'जोकर', निधन के बाद मिला ऑस्कर

आकांक्षा ने पारस से सभी रिश्ते तोड़ लिए. आकांक्षा के हाथ पर भी पारस के नाम का टैटू बना था. जिसे आकांक्षा ने हटवा दिया था. शो से निकलने के बाद भी पारस और आकांक्षा ने अपने रिश्ते को एक और मौका ना देते हुए जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया. पारस के इन दिनों माहिरा संग रिलेशन में होने की खबरें हैं. लेकिन दोनों अक्सर इस बात से इंकार करते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement