scorecardresearch
 

नहीं हो पाएगी पारस-शहनाज की शादी, बंद हो जाएगा शो 'मुझसे शादी करोगे'?

रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे को बिग बॉस हाउस में ही शूट किया जा रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि ये शो तीन महीने तक चलेगा.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा-शहनाज गिल
पारस छाबड़ा-शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद मेकर्स ने नया रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे शुरू किया. जहां पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का स्वयंवर रचा जाएगा. शो में दोनों ही अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रहे हैं. लेकिन तमाम लोगों को नेशनल टीवी पर आयोजित ये स्वयंवर रास नहीं आ रहा है. इस बीच खबरें हैं कि पारस-शहनाज का ये स्वयंवर शो बंद हो सकता है.

क्या बंद हो जाएगा रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे?

रिपोर्ट्स हैं कि पारस छाबड़ा और शहनाज गिल की शादी नहीं हो पाएगी. शो को बायकॉट करने की उठ रही मांग के बाद मुझसे शादी करोगे को बैन किया जा सकता है या मेकर्स शो को जल्द खत्म कर सकते हैं. सूत्र के मुताबिक, मुझसे शादी करोगे को लेकर आ रही आपत्तियों के बाद मेकर्स शो को शॉर्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. या फिर शो के फॉर्मेट में बदलाव किया जाएगा. जिसके मुताबिक किसी की शादी नहीं होगी. शो को कॉमेडी एंगल दिया जाएगा.

Advertisement

View this post on Instagram

#MujhseShaadiKaroge ke ghar par badha hai taapmaan 😍 @parasvchhabrra aur @shehnaazgill ka dil jeetne ke liye contestants ne kara khul kar dance ❤ Dekhiye inhe aaj raat 10:30 baje, sirf #Colors par. #ParasKiShaadi #ShehnaazKiShaadi Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

पारस छाबड़ा-शहनाज गिल के शो में फिर होगी सिद्धार्थ-रश्मि की एंट्री, होगा स्पेशल टास्क!

खैर, इस खबर में कितनी सच्चाई है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. मुझसे शादी करोगे को लेकर चैनल और मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. बता दें, मुझसे शादी करोगे को बिग बॉस हाउस में ही शूट किया जा रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि ये शो तीन महीने तक चलेगा.

राखी ने उठाए शिल्पा के Bigg Boss 11 विनर बनने पर सवाल, हिना को बताया डिजर्विंग

वैसे जब ये शो शुरू हुआ था तब शहनाज गिल के फैंस ने आपत्ति जताई थी. वे नहीं चाहते थे कि शहनाज गिल शादी करें. फैंस को शहनाज की जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला संग अच्छी लगती है. फिर फैंस की नाराजगी को दूर करते हुए शहनाज ने साफ कहा था कि वे सच में शादी नहीं करने जा रही हैं. ये शो बस एंटरटेनमेंट के मकसद से बनाया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement