स्प्लिस्टविला जीतने से लेकर डेली शॉप तक पारस छाबड़ा की जर्नी काफी फ्रूटफुल रही है. इन दिनों पारस छाबड़ा बिग बॉस 13 में नजर आ रहे हैं. शो में पारस छाबड़ा अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. पारस छाबड़ा ने बिग बॉस में जाने के लिए शो विघ्नहर्ता गणेश को छोड़ दिया था. अब खबरें हैं कि शो में पारस छाबड़ा को विशाल कोटियन रिप्लेस कर रहे हैं. शो में पारस के कैरेक्टर का नाम रावण था.
पिंकविला की खबर के मुताबिक, मेकर्स पारस छाबड़ा को रिप्लेस करने का प्लान कर रहे हैं. विशाल कोटियन पारस छाबड़ा को रिप्लेस कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार शो में आने वाले दिनों में तमाम ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.
विशाल की बात करें तो उन्हें हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल से पहचान मिली थी. इसके अलावा वो देवों के देव महादेव और प्यार में ट्विस्ट में भी नजर आए हैं. विशाल की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बिग बॉस में पारस ने बनाई फर्स्ट फिनाले में जगह
वहीं पारस छाबड़ा के बारे में बात करें तो बिग बॉस में फर्स्ट फिनाले में जगह बनाने के लिए कंटेस्टेंट्स को बीबी होम डिलीवरी का फर्स्ट टिकट टू फिनाले टास्क दिया गया. इस टास्क को जीतकर पारस ने शो का पहला पड़ाव पार कर लिया है. बिग बॉस 13 में संस्कारी बॉय बनकर एंट्री करने वाले पारस छाबड़ा ने टिकट टू फिनाले का टास्क जीत लिया है. टास्क जीतकर पारस शो का पहला पड़ाव पार करके दूसरे पड़ाव में पहुंच चुके हैं. पारस अपने साथ शो में बनी अपनी फ्रेंड माहिरा शर्मा को भी शो के दूसरे पड़ाव में ले गए हैं.