बिग बॉस फैंस में पारस छाबड़ा के एविक्शन की खबर सामने आने के बाद से हलचल है. शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज होने के बाद से हर कोई पारस के एविक्शन की सच्चाई जानना चाहता है. अब बिग बॉस फैनक्लब का दावा है कि पारस एविक्ट नहीं हुए हैं.
फिंगर सर्जरी के लिए शो से बाहर गए पारस!
शो का प्रोमो देखकर कंफ्यूज हुए दर्शकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. खबरें हैं कि पारस छाबड़ा अपनी उंगली की सर्जरी कराने के लिए बिग बॉस से बाहर गए थे. इसके बाद वे शो में फिर से एंट्री करेंगे. पारस एविक्ट नहीं हुए हैं. उनके एविक्शन की खबरें गलत हैं. मेकर्स ने टीआरपी के लिए प्रोमो को मिसलीड किया है.
View this post on Instagram
Advertisement
मालूम हो, शो में एक टास्क के दौरान पारस की उंगली मुड़ गई थी. पहले उन्होंने उंगली में आई चोट का जिम्मेदार सिद्धार्थ शुक्ला को बताया था. लेकिन वीकेंड के वार में सलमान खान ने साफ किया था कि ये चोट सिद्धार्थ की वजह से नहीं लगी है. प्रोमो में दिखाया गया है कि पारस घरवालों से गले मिल रहे हैं. वहीं शहनाज गिल रो रही हैं और अपने प्यार को कबूल कर रही हैं.
क्या सिद्धार्थ से प्यार करने लगी हैं शहनाज?
शहनाज पारस और सिद्धार्थ में से किसे प्यार करने की बात कह रही हैं, इस पर सस्पेंस है. दूसरी तरफ सिद्धार्थ के बीमार होने की वजह से शो से बाहर जाने की खबरें हैं. अब जब पारस एविक्ट नहीं हुए हैं तो इसके काफी ज्यादा चांसेस हैं कि शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. शो में दोनों की बॉन्डिंग काफी पसंद की जाती है.