scorecardresearch
 

शहनाज गिल के खिलाफ पारस छाबड़ा ने उगला जहर, कहा- सिद्धार्थ शुक्ला के बिना वो कुछ नहीं

बता दें, पारस छाबड़ा और शहनाज गिल की बिग बॉस 13 में भी जबरदस्त लड़ाई हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे को कई बार जमकर खरी खोटी सुनाई थी. पारस ने शहनाज और माहिरा संग लव ट्रायंगल क्रिएट किया था.

Advertisement
X
शहनाज गिल- पारस छाबड़ा
शहनाज गिल- पारस छाबड़ा

Advertisement

स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे में बीते एपिसोड में जबरदस्त हंगामा हुआ. पारस छाबड़ा की शहनाज गिल के भाई शहबाज से लड़ाई हुई. फिर शहनाज गिल ने कंटेस्टेंट संजना गलरानी को खरी खोटी सुनाई. इसके अलावा पारस ने शहनाज के खिलाफ भी जहर भी उगला.

पारस छाबड़ा ने की शहनाज गिल की बुराई

शहबाज संग हुई लड़ाई के बाद पारस काफी गुस्से में थे. उन्होंने मेकर्स से साफ कहा या तो शहबाज शो में रहेगा या फिर वो रहेंगे. पारस ने देर रात नवदीश कौर से बात करते हुए शहनाज गिल और शहबाज दोनों की बुराई की. नवदीश ने पारस से कहा कि उन्हें नहीं लगता वे शो रह पाएंगी. फिर नवदीश को समझाते हुए पारस ने कहा- तू मजे ले. ये लोग कुछ नहीं कर सकते. मेरा बहुत कुछ उखाड़ लेते. ये दोनों दिखाते हैं लेकिन कुछ नहीं कर सकते.

Advertisement

बिग बॉस मलयालम 2: कंटेस्टेंट की आंखों में मिर्च लगाने पर गिरफ्तार हो सकते हैं रजीत कुमार

''ये कुछ नहीं है. शहनाज गिल बस सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से है, वरना वो कुछ नहीं है. इसलिए वो छोड़ती भी नहीं है. वो सिद्धार्थ सिद्धार्थ जानबूझकर करती है, ये उसने खुद कहा है. जितनी वो दिखाती है उतनी वो है नहीं. ना ये ना ही उसका भाई. गलती से एक चीज हाथ में आ गई है, उसे लेकर चौड़े हो रहे हैं.''

इस दिन ऑफ एयर होगा पारस-शहनाज का स्वयंवर शो, ये सीरियल करेगा रिप्लेस!

बता दें, पारस छाबड़ा और शहनाज गिल की बिग बॉस 13 में भी जबरदस्त लड़ाई हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे को कई बार जमकर खरी खोटी सुनाई थी. पारस ने शहनाज और माहिरा संग लव ट्रायंगल क्रिएट किया था. लेकिन बाद में पारस शहनाज के साथ रहने लगे. जब पारस से अटेंशन नहीं मिली तो शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला का हाथ थामा. अब शहनाज का दावा है कि वो सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार करती हैं.

Advertisement
Advertisement