scorecardresearch
 

नेपोटिज्म पर छलका पारस छाबड़ा का दर्द, 'नए लोगों संग स्टार किड काम नहीं करते'

बिग बॉस के जरिए लोकप्रियता की सीढ़ियां चढ़ने वाले पारस छाबड़ा ने नेपोटिज्म पर विस्तार से बात की है. एक इंटरव्यू में पारस ने माना है कि न्यूकमर्स के साथ भेदभाव होता है. उन्हें जल्दी काम नहीं मिलता है.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा
पारस छाबड़ा

Advertisement

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर अलग ही बहस छिड़ गई है. इस एक मुद्दे ने पूरी एंटरटेनमेंट दुनिया को दो तबकों में बांट दिया है. एक तबका वो है जो नेपोटिज्म के खिलाफ खुलकर बोल रहा है, तो वहीं दूसरा तबका वो है जो नेपोटिज्म के होने से ही इनकार कर रहा है. लेकिन सुशांत की मौत के बाद कई एक्टर्स ने अपने दिल की बात बताई है. कई तो ऐसे भी हैं जो खुद नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं.

पारस ने नेपोटिज्म पर क्या बोला?

बिग बॉस के जरिए लोकप्रियता की सीढ़ियां चढ़ने वाले पारस छाबड़ा ने नेपोटिज्म पर विस्तार से बात की है. एक इंटरव्यू में पारस ने माना है कि न्यूकमर्स के साथ भेदभाव होता है. उन्हें जल्दी काम नहीं मिलता है. वे कहते हैं- स्टार किड्स न्यूकमर्स के साथ काम नहीं करना चाहते हैं. वो सिर्फ उन्हीं लोगों संग काम करते हैं जो शाहरुख और रणवीर जितने पॉपुलर होते हैं.

Advertisement

वहीं आउटसाइडर्स के संघर्ष को लेकर पारस बताते हैं कि उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनकी मानें तो अगर फिल्में करनी है तो खुद का फाइनेंसर लाना पड़ेगा. अगर फिल्म फाइनेंस हो भी गई, फिर भी हीरोइन नहीं मिलेगी. नई हीरोइन संग ही काम करना पड़ेगा. पारस ने इच्छा जाहिर की है कि वे एक एजेंसी खोलना चाहते हैं जिससे उन तमाम कलाकारों की मदद हो सके जो इंडस्ट्री में नए-नए आते हैं. अब पारस की सोच तो अच्छी है, लेकिन वे इसे कैसा साकार करते हैं ये देखने वाली बात है.

कंगना रनौत को किससे है खतरा? मां ने किया 1.15 लाख बार महामृत्युंंजय जाप

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राकेश बेदी की एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो पारस छाबड़ा कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं. वे हाल ही में माहिरा संग रिंग में काम कर चुके हैं. उस गाने को फैन्स का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. इससे पहले बारिश गाना भी उन्होंने माहिरा संग किया था. दोनों की केमिस्ट्री फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहती है.

Advertisement
Advertisement