scorecardresearch
 

पारस छाबड़ा ने सुनाए बिग बॉस के भूतिया किस्से, कंटेस्टेंट्स के उड़े होश

रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में पारस छाबड़ा ने किया बिग बॉस हाउस के हॉन्टेड होने का दावा. पारस की इन बातों को सुन वहां मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स के होश उड़ गए.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा
पारस छाबड़ा

Advertisement

बिग बॉस हाउस हॉन्टेड हैं या नहीं, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है लेकिन शो से जुड़ी हॉरर स्टोरीज फैंस के बीच खूब वायरल हैं. कई एक्स कंटेस्टेंट्स ये दावा कर चुके हैं कि बिग बॉस हाउस में सुपरनैचुरल पावर है. रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे के एक एपिसोड में पारस छाबड़ा ने कंटेस्टेंट्स संग भूतिया किस्सों को शेयर किया.

बिग बॉस हाउस से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए पारस छाबड़ा ने कहा- एक बार सुबह के 4.30-5 बजे मैं नींद में वॉशरूम गया था. मुझे वहां काफी देर हो गई थी. तभी किसी ने दरवाजे को खटखटाया. फिर लाइट जलने बुझने लगी. फैन बंद हो गया. मुझे लगा शायद प्रोडक्शन के किसी शख्स ने ये सब किया. ताकि मैं वॉशरूम से बाहर आऊं.

View this post on Instagram

Advertisement

@parasvchhabrra ki story ne kiya sabko spook, what do you think, is he telling the truth? 😂 Watch more such moments from #MujhseShaadiKaroge, Mon-Fri at 10:30 PM, only on #Colors. #ParasKiShaadi #ShehnaazKiShaadi Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

क्या हॉन्टेड है बिग बॉस का घर? विशाल आदित्य सिंह ने किया खुलासा

पारस ने आगे कहा- फिर एकदम से मैं बाहर निकला. मैंने देखा बाहर तो कोई नहीं है. मुझे तो डर लगता नहीं है. फिर मैं सीधे अपने बेड पर आकर सो गया. पारस ने बताया कि उसी दिन घर में बाकी लोगों को भी ऐसा ही कुछ महसूस हुआ था. किसी को लगा कि सोते हुए उनकी चादर कोई हटा रहा है. पारस की इन बातों को सुन वहां मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स के होश उड़ गए थे.

पारस ने मयूर संग रिश्ते पर उठाए सवाल, तो जसलीन बोलीं- मेरी धज्जियां उड़ गईं

विशाल आदित्य सिंह का बड़ा खुलासा

बिग बॉस से निकलने के बाद विशाल आदित्य सिंह ने भी बिग बॉस हाउस के हॉन्टेड होने का दावा किया था. एक इंटरव्यू में विशाल ने कहा था- ''घर में डरावनी घटनाएं होती थीं. एक दिन मेरे साथ ऐसा कुछ डरावना हुआ था और वो बहुत ज्यादा हुआ था. मैं गांव से हूं. मुझे पता है कि सुपरनैचुरल चीजों का अस्तित्व है. मैंने ऐसी चीजें बहुत देखी हैं. उस दिन घर में कुछ तो जरूर था. मैंने ही नहीं पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, मधुरिमा तुली, आसिम रियाज और रश्मि देसाई ने भी ऐसा ही महसूस किया था.''

Advertisement

Advertisement
Advertisement