अपने बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ अकसर आनंद के क्षण बिताने वाले अभिनेता शाहरुख खान का मानना है कि माता-पिता को अपने बच्चों के साथ ज्यादा और अच्छा समय बिताना चाहिए.
एक टूथपेस्ट के विज्ञापन में पिता का किरदार करने वाले शाहरुख ने कहा, ‘मैं हर बार घर से लंबे समय तक बाहर रहता हूं और वापसी पर अपने बच्चों के साथ अधिक समय बिताता हूं. मुझे पता है कि आज के समय में अनेक पिता हैं जो अपने बच्चों को बड़ा होता हुआ नहीं देख पाते और अपराधबोध महसूस करते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘अधिकतर मामलों में पिता इस बात को नहीं समझ पाते क्योंकि वे काम में, काम से जुड़ी बैठकों में, दोस्तों से मिलने मिलाने में व्यस्त रहते हैं और बच्चों के बड़े होने के महत्वपूर्ण क्षणों को देख नहीं पाते.’ शाहरुख कहते हैं, ‘आप पर यह निर्भर करता है कि बच्चों की देखभाल आप कैसे करते हैं और आप बच्चों को किस तरह बड़ा करना चाहते हैं.’