सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने ट्वीट करके कहा है कि हमें फिल्म अभिनेताओं को एंटरटेनर और सेना के जवानों को हीरो कहना शुरू कर देना चाहिए. परेश ने मंगलवार को ट्वीट कर ये बात लिखी.
परेश रावल ने लिखा, "...ताकि हमारी नई जनरेशन ये समझ सके कि असली हीरो का क्या मतलब होता है." परेश रावल के इस ट्वीट पर तरह तरह के रिएक्शन आए हैं. कुछ लोगों ने जहां परेश रावल की इस बात का समर्थन किया है वहीं तमाम लोग ऐसे भी हैं जो परेश रावल के इस ट्वीट का मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने परेश रावल के ट्वीट पर रिप्लाई किया- और डॉक्टर भी.
We Should Start Calling Actors As 'Entertainers' And Our Army & Police As 'Heroes' for Our Next Generation To Know The Actual Meaning Of Real Heroes !!!
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 23, 2020
And even doctors 🥼
— SanamJeet Kaur (@ubercoolsanam) June 23, 2020
Thats very true...
Nepokids as Zero Entertainers 🤣🤣
— Pradeep 🇮🇳 (@KumarIndian72) June 23, 2020
And we should understand the different between Bollywood STARS and ACTORS too 😑😑😑😑
— Raghav (@PM_postman) June 23, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये बिलकुल सही बात है. नेपोटिज्म वाले बच्चों को जीरो एंटरटेनर कहा जाना चाहिए." दूसरे यूजर ने लिखा- बिलकुल सही बात कही गई है. एक यूजर ने लिखा- और हमें बॉलीवुड स्टार्स और एक्टर्स में फर्क समझ लेने की जरूरत है. बता दें कि भारतीय सेना सीमा पर चीन के साथ पिछले कई हफ्तों से मोर्चा ले रही है.
जब सुशांत ने सलमान संग किया था डांस, बिग बॉस के सेट पर की थी खूब मस्ती
फिल्म मिली में साथ दिखे थे अमिताभ-जया, एक्टर को याद आया पहला ड्रंक सीन
परेश रावल की आने वाली फिल्मेंवर्क फ्रंट की बात करें तो परेश रावल पिछली बार फिल्म मेड इन चाइना में नजर आए थे. उनकी आने वाली फिल्मों में कुली नं. 1, हंगामा 2, तूफान, आंख मिचौली और हेरा फेरी 3 शामिल हैं. हालांकि थिएटरों में फिल्मों की रिलीज रोके जाने, और अन्य कई पाबंदियों के चलते फिलहाल ज्यादातर फिल्ममेकर्स अपना काम आगे नहीं बढ़ा रहे हैं.